हिमालयन फाउंडेशन ने ढोलवाहा स्कूल में निकाली एड्स जागरूकता रैली

होशियारपुर,(द स्टैलर न्यूज़),रिपोर्ट: गुरजीत सोनू। एन.जी.ओ हिमालयन फाउंडेशन की तरफ से विश्व एड्स दिवस ढोलवाहा के सरकारी स्कूल में मनाया गया। जिसमें स्कूल के 200 के करीब बच्चों तथा स्कूल के अध्यापकों ने हिस्सा लिया। इस मौके पर हिमालयन फाउंडेशन के डॉ. दीपक, ओ.एस.टी सेंटर के काउंसलर श्याम लाल ने हिस्सा लिया। इस अवसर पर प्रोजेक्ट मैनेजर रोहिणी गौतम ने बताया कि एच.आई.वी/एड्स के बारे में बच्चों को पूरी जानकारी होनी चाहिए, उन्होंने बताया कि इसका एकमात्र इलाज केवल परहेज ही है।

Advertisements

उन्होंने कहा कि एड्स का इलाज भेदभाव नहीं इसे समझना जरूरी है। इस मौके पर डा. दीपक ने बच्चों को एच.आई.वी. होने के चार कारणों के बारे में बताया। ओ.एस.टी. काऊसलर श्याम लाल ने बच्चों को नशे से होने वाले नुक्सान के बारे में बताया। इस अवसर पर हिमालयन फाउंडेशन से सीता रानी, दीपक, पारुल गुप्ता, किरण, रविंदर, बहादुर, ओ.एस.टी. काऊसलर श्याम लाल तथा स्कूल स्टाफ उपस्थित था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here