माल रोड: सफाई के नाम पर झाड़ीयों में आग से सांस लेना हुआ दूभर

People of the society suffering from the polluted air due to fire of garbage at mall road Hoshiarpur.

Advertisements

होशियारपुर। होशियारपुर के पॉश इलाके माल रोड स्थित मोहल्ला ईश नगर में खाली प्लाट में सफाई के नाम पर झाड़ीयों को आग लगाए जाने से मोहल्ला निवासियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। प्लाट में आग लगने से उठने वाली बड़ी-बड़ी लपटों और उसेस पैदा हुए धुएं एवं धूल के गुबार के चलते आसपास के इलाके एवं सडक़ से गुजरने वाले लोगों को सांस लेने में भी दिक्कत पेश आई। मोहल्ला निवासियों ने कहा कि प्लाट मालिक को कई बार ऐसा न करने के लिए कहा गया है, परन्तु उस पर कोई असर नहीं होता। आए दिन प्लाट में उगी झाड़ीयों को साफ करवाकर उसके द्वारा आग लगवा दी जाती है तथा इसका आसपास के लोगों पर क्या असर होगा इसकी उसे कोई परवाह नहीं की जाती। जिसके चलते लोगों में डर व दहशत का माहौल व्याप्त है। लोगों ने बताया कि आए दिन प्लाट मालिक द्वारा ऐसा किए जाने से सांस लेना भी दूभर बना हुआ है। मोहल्ला निवासियों ने बताया कि अगर प्लाट मालिक ने ऐसा करने से तौबा न की तो वे एकजुट होकर जिलाधीश से भेंट करके उसके खिलाफ कार्रवाई की मांग करेंगे। मोहल्ला निवासियों ने कहा कि ऐसा करने वालों के खिलाफ जहां नगर निगम को कार्रवाई करनी चाहिए वहीं प्रदूषण कंट्रोल विभाग को भी अपनी जिम्मेदार का एहसास करते हुए प्रदूषण फैलाने वालों पर शिकंजा कसना चाहिए। इस दौरान जब प्लाट के मालिक से बात करनी चाही तो वे वहां मौजूद नहीं थे तथा मजदूर प्लाट की सफाई करके झाड़ीयों को आग के हवाले करने में लगे हुए थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here