14 दिसंबर को लगाया जाएगा दिव्यांगजनों को कृत्रिम अंग देने के लिए आंकलन कैंप

होशियारपुर(द स्टैलर न्यूज़)। आर्टिफिशियल लिंबस मैन्यूफैक्चरिंग कार्पोरेशन आफ इंडिया(अलिमको) की ओर से 14 दिसंबर को दिव्यांजनों की जरु रत के हिसाब से उन्हें कृत्रिम अंग के संबंध में आंकलन कैंप डी.ए.वी पब्लिक स्कूल नजदीक शिमला पहाड़ी होशियारपुर में लगाया जा रहा है। जानकारी देते हुए अतिरिक्त जिलाधीश (सामान्य) अनुपम कलेर ने विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक दौरान कहा कि 14 दिसंबर को लगने वाला कैंप सुबह 9 बजे से सांय 4 बजे तक चलेगा।

Advertisements

अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर ने बताया कि इस कैंप में ब्लाक होशियारपुर-1, होशियारपुर-2 व भूंगा ब्लाक के जरु रतमंद दिव्यांगजनों को कृत्रिम अंग देने संबंधी उनका आंकलन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि जो भी जरु रतमंद इस कैंप का लाभ लेना चाहता है वह अपने साथ समर्थ अधिकारी की ओर से जारी किया गया आय प्रमाण पत्र(जिसमें उसकी मासिक आय 15 हजार या इससे कम हो), एक फोटो(जिसमें उनकी अपंगता दर्शायी हो), आधार कार्ड की कापी और 40 प्रतिशत या इससे अधिक का डिसेबिलटी सर्टिफिकेट जरु र लेकर आएं ताकि कैंप के दौरान उनकी आवश्यकता के अनुसार कृत्रिम अंगों का माप लिया जा सके।

ए.डी.सी ने कहा कि अगर किसी दिव्यांगजन के पास आय प्रमाण पत्र नहीं है तो वह इस संबंध एफिडेविट भी दे सकता है। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि कैंप की व्यवस्था को लेकर किसी तरह की कोई कमी न रहे। इस दौरान सहायक कमिश्नर(सामान्य) श्री रणदीप सिंह हीर, सिविल सर्जन डा. रेणू सूद, जिला सामाजिक सुरक्षा अधिकारी श्री मुकेश गौतम, रैड क्रास सचिव श्री नरेश गुप्ता के अलावा विभिन्न विभागों के अधिकारी व एन.जी.ओज के सदस्य मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here