डंगोह कलां: संस्था ने लगाया रक्तदान शिविर, 69 यूनिट ब्लड एकत्रित

होशियारपुर(द स्टैलर न्यूज़),रिपोर्ट: मुक्ता वालिया। यूथ ब्लड डोनेशन आर्गेनाईजेशन बहादुरपुर होशियारपुर की ओर से गुरू कृपा इंटरनैशनल कन्यादान संस्था पंजाब की ओर से आयुर्वेदिक निशुल्क मैडिकल कैंप लगाया गया। जिसमें दौलतपुर चौंक, (चलेट) जिला ऊना, तहसील घनारी, हिमाचल में गुरूद्वारा संत सागर में बाबा मंजीत सिंह की अगुवाई में सालाना जोड़ मेला करवाया गया। इस समागम के आरंभ में पाठ करवाया गया उसके बाद लंगर का विषेष आयोजन किया गया।

Advertisements

यूथ ब्लड डोनेशन आर्गेनाईजेशन के प्रधान राम सरूप ने बताया कि रक्तदान कैंप में 69 यूनिट ब्लड एकत्रित हुए हैं, जिसमें आर्गेनाईजेशन के सचिव अजीत सिंह ने बताया कि जो ब्लड डोनेट हुआ है वह जरूरतमंद लोगों को दिया जाएगा। इस अवसर पर मौजूद आर्गेनाईजेशन के चेयरमैन गौरव गौरा ने बताया कि स्त्रियों में आगे बढ़ कर रक्तदान किया है और साथ ही आयुर्वेदिक डा. पूनम बी.ए.एम.एस., सोमप्रकाश जलवई, डा. लखवीर सिंह ने बताया कि आयुर्वेदिक कैंप में 225 के करीब मरीजों की जांच की गई। आर्गेनाइजेशन के सदस्य दीपांशु ओहरी ने बताया कि दवाईयों की सेवा आर्गेनाईजेशन द्वारा की गई। इस अवसर पर निखिल ओहरी, विक्रम बैंस, सतवीर सिंह नांगले, साबी आदि उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here