राजबीर का पंजाब युनिवर्सिटी चंडीगढ़ की क्रिकेट टीम में चयन

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: मुक्ता वालिया। सी.एंड.बी. स्पोर्टस अकादमी डगाना के खिलाड़ी राजबीर खोसला (राघव) जिन्होंनेे इंटरनैशनल क्रिकेट कोच बलराज कुमार बल्लू के शिष्य रहते हुए उनसे क्रिकेट का प्रशिक्षण लिया है, वह हाल ही में एस.सी.डी. कालेज लुधियाना के क्रिकेट कप्तान चुने गए थे। अपनी बेहतर खेल प्रतिभा के बलबूते पर आज राजबीर खोसला (राघव) का पंजाब युनिवर्सिटी चंडीगढ़ की क्रिकेट टीम में चयन हुआ है। इस संबंधी जानकारी देते हुए बलराज कुमार बल्लू ने बताया कि राजबीर खोसला एक प्रतिभावान खिलाड़ी है तथा इसकी मेहनत व लगन से ही उसका चयन पी.यू. की क्रिकेट टीम में हुआ है। उन्होंने बताया कि पंजाब युनिवर्सिटी की टीम रोहतक हरियाना में होने वाले नॉर्थ जोन के मैचों में भाग लेगी। उन्होंने आशा व्यक्त करते हुए कहा कि राजबीर खोसला निसंदेह इन मैचों में अपनी दीक्षा का पूर्ण इस्तेमाल करते हुए बेहतर प्रदर्शन करेगा तथा अपने कालेज के साथ-साथ अपने माता पिता तथा अकादमी का नाम भी रोशन करेगा। इस मौके पर बलराज कुमार बल्लू, असिस्टेंट कोच चंद्रशेखर, फील्डिंग कोच मदन सिंह डडवाल, भगत राम, योगेश शर्मा, चन्नण कौर, प्रवीन, चमन लाल, रविंदर कुमार लोईया, रितु शर्मा, राज कुमार, आशीश माही, अजय, बलबीर सिंह ने राजबीर खोसला को बधाई देते हुए उनसे बेहतर खेल प्रदर्शन की आशा व्यक्त की।

Advertisements

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here