5 सदस्यीय टीम ने किया ओ.डी.एफ. घोषित पंचायतों का निरीक्षण

हमीरपुर(द स्टैलर न्यूज), रिपोर्ट: रजनीश शर्मा। नादौन विधानसभा क्षेत्र में केंद्र सरकार के निर्देशों के तहत पंचायतों की निरीक्षण का कार्य शुरु हो गया है। वीरवार को बमसन ब्लाक से 5 सदस्यों की टीम ने पंचायतों में पहुंचकर ओडीएफ घोषित पंचायतों का निरीक्षण किया और इन पंचायतों में शौचालय से लेकर आंगनवाड़ी केंद्रों तक का निरीक्षण भी किया। यह टीम अपनी रिपोर्ट डीआरडीए को सौंपेंगे जहां से यह पता चल सकेगा कि कौन सी पंचायतों में अभी स्वच्छता की कमी है या शौचालयों का निर्माण नहीं हुआ है उसके बाद उन पंचायतों को कड़े दिशा-निर्देश भी जारी होंगे।
पांच सदस्यों की टीम में टीम लीडर निशु शर्मा के साथ दिशा वर्कर एवं महिला मंडल प्रधान तमन्ना, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सरोज कुमारी, स्वयं सहायता समूह की प्रधान तथा आशा वर्कर शीला कुमारी के अलावा रजनीश शर्मा शामिल हैं। टीम के सदस्य नादौन विधानसभा क्षेत्रों की कई पंचायतों का दौरा कर वहां का निरीक्षण कर रहे हैं। वीरवार को कश्मीर, बढ़ेड़ा और पन्याली पंचायतों का दौरा कर टीम ने निरीक्षण किया। इस दौरान आंगनवाड़ी केंद्रों, स्कूलों व घरों का निरीक्षण हुआ। टीम लीडर निशु शर्मा ने बताया कि पंचायतों में ओडीएफ निरीक्षण किया जा रहा है व सभी पंचायतों की रिपोर्ट तैयार कर उच्च अधिकारियों को सौंप दी जाएगी।

Advertisements

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here