जिलाधीश ने चुनाव स्टाफ व जनता का जताया आभार

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। जिलाधीश-कम-जिला चुनाव अधिकारी ईशा कालिया ने बताया कि होशियारपुर जिले में सफलतापूर्वक व शांतिपूर्ण ढंग से पंचायती चुनाव संपन्न हो गया है। उन्होंने बताया कि जिले के 10 ब्लाकों में 74.20 प्रतिशत मतदान हुआ है, जिनमें गढ़शंकर ब्लाक में 76.7, माहिलपुर में 74.98, होशियारपुर-1 में 76.39, होशियारपुर-2 में 75.97, टांडा में 70, दसूहा में 69, मुकेरियां में 76, हाजीपुर में 68, तलवाड़ा में 77 व भूंगा ब्लाक में सबसे अधिक 78 प्रतिशत वोट पोल हुई हैं।
जिलाधीश ईशा कालिया ने चुनाव प्रक्रिया में ड्यूटी निभाने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों की प्रशंसा करते हुए कहा कि उनकी ओर से जिम्मेदारी से निभाई गई ड्यूटी के कारण ही सफलतापूर्वक चुनाव संपन्न हुआ हैं। उन्होंने जहां भारी संख्या में उत्साहपूर्वक वोट के अधिकार का उपयोग करने वाले वोटरों का धन्यवाद किया, वहीं मीडिया का भी आभार प्रकट किया। जिलाधीश ने बताया कि जिले के 10 ब्लाकों में 1106 ग्राम पंचायतों का चुनाव किया गया है। उन्होंने कहा कि जिले की 1405 ग्राम पंचायतों में 299 ग्राम पंचायतें पहले ही सर्वसम्मति से जीत चुकी हैं, जिसके मुताबिक 1106 ग्राम पंचायतों का ही चुनाव होना था। उन्होंने बताया कि 5105 उम्मीदवार सर्वसम्मति से जीत चुके हैं, जिनमें से 328 सरपंच व 4777 पंच शामिल हैं। अब सरपंची के लिए 2699 व पंच के लिए 6323 उम्मीदवार चुनाव मैदान में थे, जिनमें से 1076 सपरंच व 3120 पंच चुनाव जीत चुके हैं।

Advertisements

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here