खन्ना ने प्रवास समिति तथा मेरा परिवार-भाजपा परिवार में स्थान देने के लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष का किया धन्यवाद

होशियारपुर(द स्टैलर न्यूज़), मुक्ता वालिया। भाजपा द्वारा आगामी लोकसभा चुनाव 2019 के मद्देनजर चुनाव की तैयारी संबंधी विभिन्न क्षेत्रों में भाजपा के कार्य को नई गति प्रदान करने के लिए समितियों का गठन किया गया है। उक्त जानकारी देते हुए अविनाश राय खन्ना के कार्यालय से ज्योति कुमार जौली ने बताया कि भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह, माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र भाई मोदी तथा भाजपा के शीर्ष नेतृत्व ने अविनाश राय खन्ना को आगामी लोकसभा चुनावों की तैयारीयों हेतु गठित की गई इन समितियों में से दो महत्तवपूर्ण समितियों जिनमें प्रवास समिति तथा मेरा परिवार भाजपा परिवार समिति शामिल हैं, मेंं स्थान देकर पंजाब का मान बढ़ाया है। अविनाश राय खन्ना के साथ प्रवास समिति में उनके अलावा श्याम जाजू जी, मुख्तार अब्बास नकवी, सुधा यादव तथा तरु ण चुघ जी को भी शामिल किया गया है। उन्होंने बताया कि इस समिति का कार्य लोकसभा चुनाव 2019 में भाजपा के शीर्ष नेताओं के कार्यक्र म बनाना तथा उन्हें प्रवास के रूप में तय करना होगा ताकि पूरे देश में आगामी लोकसभा चुनावों में पार्टी अपने नेताओं के समय का सदुपयोग करते हुए पार्टी की जीत को सुनिश्चत कर सके।

Advertisements

उन्होंने बताया कि दूसरी चुनाव समिति मेरा परिवार भाजपा परिवार जिसमें खन्ना के अलावा दुश्यंत गौतम, केदार जोशी व अनंत ओझा भी शामिल हैं। उन्होंने बताया कि खन्ना के साथ इस समिति में बाकी सदस्य केन्द्र में माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की एन.डी.ए. सरकार द्वारा अलग अलग वर्गों के लिए बनाई गई जनहित योजनाओं को पूरे भारतवर्ष में हर घर तक पहुंचाने के लिए कार्य करेगी ताकि लोगों को सरकार द्वारा देश में किए गए विकास कार्यों व योजनाओं की विस्तृत जानकारी प्राप्त हो सके। इस अवसर पर खन्ना ने भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह, माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तथा संगठनमंत्री राम लाल जी का धन्यवाद करते हुए कहा कि जिस विश्वास के साथ भाजपा शीर्ष नेतृत्व ने आगामी लोकसभा चुनावों के लिए उन्हें इतनी बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है उसे वह पूरी मेहनत, ईमानदारी व लग्न से काम कर करते हुए निभाएंगे तथा वर्ष 2019 में भाजपा की एन.डी.ए.सरकार की जीत सुनिश्चित करने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here