जेजों से अमृतसर रेल मंजूरी दिलवा सांपला ने दिया तोहफा: तलवाड़

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़),रिपोर्ट: मुक्ता वालिया। कभी व्यापार का केंद्र रहे जेजों, जो अपने अस्तित्व की लड़ाई लड़ रहा है, उसे विजय सांपला की बदौलत अब जेजों से गुरु की नगरी अमृतसर तक रेल की मंजूरी मिल गई है। जिसका रस्मी तौर पर उदघाटन 17 जनवरी को विजय सांपला करेंगे। उपरोक्त जानकारी यूथ डेवेल्पमेंट बोर्ड पंजाब के पूर्व चैयरमैन संजीव तलवाड़ ने अपने कार्यालय से इस संबंध में चल रही तैयारियों की समीक्षा के लिए आयोजित बैठक में दी।

Advertisements

तलवाड़ ने जानकारी देते हुए बताया कि 1 मार्च 2013 को पूर्व सांसद अविनाश राय खन्ना ने भी इस संबंध में राज्य सभा में सवाल उठाया था, जिसे अब मौजूदा सांसद विजय सांपला ने पूर्ण कर जेजों वासियों को लोहड़ी का तोहफा दिया है। इस मौके पर भाजपा के पूर्व जिला उपाध्यक्ष संजीव पंचनंगला ने कहा कि विजय सांपला के इस कार्य से इलाके में धार्मिक पर्यटन तो बढ़ेगा ही, साथ ही साथ व्यापार के नए साधन भी पैदा होंगे। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार के इस फैसले से हिमाचल के व्यापारियों को भी लाभ होगा, और उन व्यापारियों के आगमन से जेजों फिर से अपनी खोई पहचान हासिल करेगा। इस मौके पर गुरभजन सिंह, वरिंदर सिंह पंच, गुरदीप सिंह बिट्टू, हरपिंदर सिंह, शिव देव सिंह बाजवा भी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here