अकाली दल को जल्द लगेगा एक और झटका:राकेश, सोनी

congress-pic-3
होशियारपुर। पूर्व सांसद वरिंदर सिंह बाजवा तथा उनके साथियों का आकाली दल छोड़ कांग्रेस में शामिल होना दर्शाता है कि अकाली दल में कार्यकर्ताओं एवं कर्मठ नेताओं की कोई कद्र नहीं है। अब यह बात भी साफ हो चुकी है कि कांग्रेस ही एक मात्र ऐसी पार्टी है जो अपने कार्यकर्ताओं एवं नेताओं को बनता सम्मान एवं उचित पद से नवाजती है। उक्त बात ब्लाक अध्यक्ष एडवोकेट राकेश मरवाहा एवं मीडिया इंचार्ज सुमेश सोनी ने बाजवा एवं उनके साथियों का पार्टी में स्वागत करते हुए कही। इस मौके पर राकेश मरवाहा एवं सुमेश सोनी ने कहा कि अकाली दल को अभी तो यह एक झटका लगा है तथा आगामी दिनों में अकाली दल को और भी झटके लगने वाले हैं, जिससे साफ हो जाएगा कि प्रदेश निवासी ही नहीं बल्कि इनकी पार्टी के अपने नेता इनसे कितने दुखी हो चुके हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने सदैव देश व प्रदेश की भलाई के लिए कार्य किया और देश की खातिर शहादतें दी हैं, जबकि अकाली दल ने हमेशा धर्म एवं जतिवाद की राजनीति से सत्ता हथियाने के हथकंडे अपनाए हैं। इस दौरान राजेश गुप्ता ने कहा कि पूर्व सांसद वरिंदर सिंह बाजवा, हरिंदर पाल सिंह, हरजिंदर सिंह रीहल, हरदेव सिंह कोठेजट्टां एवं टी.आर. सारंगल के अकाली दल छोड़ कांग्रेस में शामिल होने से आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को काफी बड़ी सफलता मिलेगी तथा ऐसे कर्मठ एवं ईमानदार नेताओं का कांग्रेस स्वागत करती है।

Advertisements

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here