संतों के संग से जीवन में आती है मधुरता:एडवोकेट धन्ना

whatsapp-image-2016-11-03-at-16-25-21
तलवाड़ा। शिव मंदिर त्रयंबकम धाम, ऊपरला वडाला में तीन दिवसीय राम भक्ति संत संग संकीर्तन (ज्ञान यज्ञ) का शुभारंभ किया गया। इस मौके पर पी.पी.सी. सचिव एडवोकेट इंद्रपाल सिंह धन्ना ने विशेष तौर से पहुंच कर कथा प्रवचन श्रवण किए और सभी को इस आयोजन की बधाई दी। इस मौके पर एडवोकेट इंद्रपाल सिंह धन्ना ने कहा कि दातारपुर व इसके आसपास के क्षेत्र की धरती संतों के आशीर्वाद से धार्मिक संस्कृति के हिसाब से खूब फलफूल रही है। यहां के लोगों की धार्मिक आस्था और मानवता के प्रति इनके द्वारा की जा रही सेवा प्रेरणास्रोत है। उन्होंने कहा कि इस इलाके के पिछड़ेपन को दूर करने के लिए वे अपनी तरफ से हर संभव प्रयास करेंगे ताकि यहां के धार्मिक महत्व को विश्व पटल पर लाकर इसे धार्मिक नगरी के तौर पर विकसित किया जा सके। । एडवोकेट धन्ना ने कहा कि संतों का संग जीवन में काफी महत्व रखता है और इससे जीवन में मधुरता एवं संस्कृति के प्रति दृढ़ता आती है। इस मौके पर आयोजकों की तरफ से एडवोकेट धन्ना को सम्मानित भी किया गया। इस अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष सुखविंदर सिंह चीमा, महासचिव किसान सैल पंजाब नाथ राम, पूर्व पार्षद दसूहा सुदेश भट्टी, मंगजीत सिंह उपाध्यक्ष दसूहा यूथ कांग्रेस सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे।

Advertisements

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here