सरकारी मिडल स्कूल हरियाना में वार्षिक इनाम वितरण समारोह आयोजित

होशियारपुर/हरियाना (द स्टैलर न्यूज़),रिपोर्ट: प्रीति पराशर। सरकारी मिडल स्कूल हरियाना में स्कूल प्रिंसिपल सरबजीत कौर की अगुवाई में वार्षिक इनाम वितरण समारोह का आयोजन किया गया। इस इनाम वितरण समारोह का आयोजन शिक्षा विभाग के आदेशों पर किया गया है। जिसमें पंजाब के सारे सरकारी स्कूलों को आदेश दिया गया है कि स्कूल के प्रिंसिपल अपने स्कूल में वार्षिक इनाम वितरण समारोह का आयोजन करें व साथ ही बच्चों सह विद्ययक क्रियांए करवांए।

Advertisements

जिससे बच्चों में सह विद्ययक क्रियाओं के प्रति रूचि बढ़े। इस समारोह की अध्यक्षता सरकारी सीनियर सैकेंडरी स्कूल बसी वाजीद की प्रिंसीपल नरेश देवी ने की। इस कार्यक्रम में स्कूल मैनेज़मैंट कमेटी की प्रधान पूनम ओहरी, दानी सज्जन संजीव कुमार व स्कूल मैनेज़मैंट कमेटी के सदस्य विशेष तौर पर मौजूद हुए। इस समारोह में बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम पेश किया। मंच का संचालन अंजली बाला ने किया। सारा साल शिक्षा में विशेष स्थान पाने वाले विद्यियार्थियों को प्रथम, द्वितीय व तृतीय इनाम वितरित किए गए। इस मौके पर उपरोक्त के अलावा कुलदीप सिंह, विजय लक्ष्मी, कमल देव, मास्टर अशोक, सुरिंदर सिंह, बख्शीश सिंह, दविंदर कौर, राजीव कुमार, जतिंदर सिंह, गुरदयाल सिंह व बच्चों के माता पिता शामिल हुए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here