सरकारी स्कूल झिंगडक़लां में किया विनोद राय का सम्मान

होशियारपुर(द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: समीर सैनी। दसूहा के गांव झिंगडक़लां के सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में प्रिंसिपल दविंदर सिंह पन्नू की अध्यक्षता में वार्षिक पुरस्कार वितरण समागम करवाया गया। जिसमें जिला शिक्षा अधिकारी मोहन सिंह लेहल बतौर मुख्यातिथि शामिल हुए। कार्यक्रम में जिला कांग्रेस पब्लिक कोआर्डिनेशन सैल के चेयरमैन विनोद राय विशेष तौर पर शामिल हुए। स्कूल प्रिंसिपल ने स्कूल की वार्षिक रिपोर्ट पेश की।

Advertisements

   शिक्षा के साथ-साथ बच्चे खेलों में भी बढ़चढ़ कर लें भाग: लेहल

इस दौरान श्री लेहल ने अध्यापकों को बच्चों को रूचि पूर्वक पढ़ाने के लिए प्रेरित करते हुए बच्चों को भी पूरी लग्न व ईमानदारी के साथ पढऩे की बात कही। उन्होंने कहा कि बच्चे अपनी शिक्षा के साथ किसी भी तरह की लापरवाही न करते हुए जो विषय या सवाल समझ न आए, उसे बेझिझक अपने अध्यापकों से दोबारा पूछें। इस दौरान श्री लेहल ने शिक्षा सहित विभिन्न गतिविधियों के प्रतिभागी व मेधावी छात्रों को सम्मानित किया।

कार्यक्रम में जिला कांग्रेस पब्लिक कोआर्डिनेशन सैल के चेयरमैन विनोद राय ने कहा कि बच्चे शिक्षा के साथ-साथ खेलों व अन्य गतिविधियों में भी बढ़चढ़ कर भाग लें जिससे उनकी छिपी हुई प्रतिभा उजागर हो सके। स्कूल में आयोजित कार्यक्रम दौरान जिला शिक्षा अधिकारी मोहन सिंह लेहल द्वारा जिला कांग्रेस पब्लिक कोआर्डिनेशन सैल के चेयरमैन विनोद राय का विशेष सम्मान किया गया। इस अवसर पर पंचायत सदस्य जसविंदर सिंह जस्सी, अध्यापक राजकुमार सहित स्कूल का स्टाफ, बच्चे व उनके अभिभावक मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here