जिला शिक्षा अफसर एलिमेंट्री ने विभिन्न स्कूलों का किया निरीक्षण

टांडा उड़मुड़ (द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: रिषीपाल। शिक्षा मंत्री ओमप्रकाश सोनी तथा सचिव स्कूल शिक्षा कृष्ण कुमार निर्देशों अधीन जिला शिक्षा अफसर एलिमेंट्री संजीव गौतम व उनकी टीम ने विभिन्न स्कूलों का निरीक्षण किया। सरकारी एलिमेंट्री स्कूल घोड़ेवाहा में निरीक्षण दौरान उन्होंने बातचीत करते हुए बताया कि पंजाब सरकार के निर्देशों मुताबिक बढिय़ा शिक्षा सुधारों के लिए पढ़ो पंजाब पढ़ाओ पंजाब प्रोजेक्ट चलाया जा रहा है। जिसके तहत बच्चों की पोस्ट निरीक्षण की जाएगी।

Advertisements

इस दौरान उन्होंने अध्यापकों को भी शानदार नतीजे लाने के लिए कड़ी मेहनत के लिए प्रेरित किया। जिला शिक्षा अफसर संजीव गौतम ने सरकारी एलीमेंटरी स्कूल घोड़ेवाहा, नत्थूपुर, खरल खुर्द, घोड़ेशाह अवान, डुमाना, मिडल स्कूल घोड़ेवाहा का निरीक्षण किया। इस दौरान उनके साथ सेंटर हैड अध्यापक मंजीत सिंह नरवाल, स्कूल मुखी जसपाल सिंह, सुखवीर सिंह, रजनी बाला, शिमला देवी, जिंदर कौर, सुरजीत कौर, कुलदीप कौर, निर्मल कौर इत्यादि भी मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here