स्लोगन व पोस्टर मेकिंग मुकाबलों में विजेता बच्चों को किया सम्मानित

टांडा उड़मुड़ (द स्टैलर न्यूज़),रिपोर्ट: रिषीपाल। नगर कौंसिल उड़मुड़ टांडा की ओर से विभिन्न स्कूलों में श्री गुरु नानक देव जी के 550 वें प्रकाश पर्व को समर्पित स्लोगन तथा पोस्टर मेकिंग मुकाबले करवाए गए। ईओ कमलजिंदर सिंह व प्रधान हरिकृष्ण के नेतृत्व में सरकारी सीनियर सेकंडरी स्कूल (लडक़े) टांडा, डा. अमीर सिंह कालकत मैमोरियल सरारी सीनियर सैकेंडरी स्कूल (लडक़ीयां) उड़मुड़ तथा एम.सी.जॉली, डी.ए.वी. पब्लिक स्कूल उड़मुड़ में करवाए गए इन मुकाबलों में विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया।

Advertisements

इस दौरान बच्चों ने श्री गुरु नानक देव जी के जीवन तथा शिक्षाओं के बारे में स्लोगन तथा पोस्टर बनाए। इस दौरान सरकारी सैकेंडरी स्कूल (लडक़े) में से दीपक प्रथम स्थान पर रहा। जबकि अशरफ अली दुसरे तथा चंदू राम तीसरे स्थान पर रहा। इसी तरह सरकारी सैकेंडरी स्कूल (लडक़ीयां) में हिना प्रथम स्थान पर नेहा दुसरे तथा सिमरन तीसरे स्थान पर रहीं।

ई.ओ. कमलजिंदर सिंह ने विजेता रहे बच्चों को सम्मानित करते हुए श्री गुरु नानक देव जी की शिक्षाओं को अपने जीवन में अपनाने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर प्रिंसिपल हरदीप सिंह, गुरचरण सिंह, राकेश रोशन, कुलविंदर सिंह, सुखजिंदर सिंह, विपुल सिंह मुल्तानी, इंदरजीत सिंह, आकाश मरवाहा, बलजिंदर सिंह, अमनप्रीत सिंह इत्यादि भी मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here