घर बैठे बच्चे पोस्टर मेकिंग मुकाबलों में ले रहे उत्साह से भाग

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़),रिपोर्ट: मुक्ता वालिया। युवक सेवाएं विभाग होशियारपुर द्वारा कारोना वायरस के प्रति जागरूकता संबंधी नौजवान पीढ़ी में जागरूकता फैलाने के लिए बच्चों के घर बैठे ही पोस्टर मेकिंग मुकाबले करवाए जा रहे हैं।

Advertisements

-सरकारी स्कूल चौहाल के बच्चे पोस्टर बनाकर आसपास को कर रहे कोरोना के प्रति जागरूक

इन मुकाबलों में सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल चौहाल के एनएसएस वॉलिंटियर्स ने प्रोग्राम अधिकारी लेक्चरर अशोक कालिया के निर्देशों अनुसार बड़ी संख्या में पोस्टर बनाकर अपने साथियों को कोरोना वायरस के दुष्प्रभावों लक्षण व बचाव के बारे में जानकारी दी। इन मुकाबलों में स्कूल की 12वीं कक्षा की छात्राओं डिंपी रूबी ,सलोनी, नेहा, मुस्कान तथा मनजोत ने बढ़ चढक़र भाग लिया।

इस बारे में जानकारी देते हुए अशोक कुमार कालिया ने कहा कि युवक सेवाएं विभाग के संयुक्त डायरेक्टर प्रीत कोहली द्वारा दिए गए आदेश अनुसार तथा जिला शिक्षा अधिकारी मोहन सिंह लेहल के मार्गदर्शन में बच्चे पहले भी सामाजिक जागरूकता का कार्य करते रहे हैं और इस घड़ी में भी उन्होंने अपने कर्तव्य को पहचान कर शानदार संदेश देने का प्रयास किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here