कमालपुर स्कूल में वार्षिक ईनाम वितरण समागम करवाया

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: पुष्पिंदर। होशियारपुर के सरकारी हाई स्कूल कमालपुर में प्रिंसिपल जसपाल कौर की अध्यक्षता में वार्षिक ईनाम वितरण समागम करवाया गया। जिसमें पार्षद मनिंदर कौर व उनके पति कश्मीर सिंह बतौर मुख्यातिथि शामिल व मास्टर कृष्ण कुमार अरोड़ा और स्कूल कमेटी सदस्य भीष्म भाटिया विशेष तौर पर शामिल हुए। कार्यक्रम में स्कूली छात्रों ने स्वागती गीत से मुख्यातिथि व विशेष अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम के दौरान स्कूल के पूर्व छात्रों सरदार अनंदवीर सिंह, कृष्ण अरोड़ा, भीष्म भाटिया, प्रीति कौर को भी आमंत्रित किया गया।

Advertisements

इस दौरान स्कूल की विभिन्न गतिविधियों व विभिन्न क्षेत्र में उपलब्धता हासिल करने वाले मेधावी छात्रों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। स्कूल के पूर्व छात्रों ने इस दौरान स्कूल के समय की यादें ताजा करते हुए बच्चों को आगे बढऩे की प्रेरणा दी। कार्यक्रम में प्रिंसिपल जसपाल कौर ने अपने संबोधन में कहा कि सरकारी स्कूल कमालपुर में पढ़ चुके बच्चे आज उच्च पदों पर आसीन हैं। उन्होंने जानकारी देते बताया कि सरकार द्वारा छात्रों के लिए जारी योजनाओं का उन्हे लगातार लाभ भी मिल रहा है।

इस मौके पर मुख्यातिथि, विशेष अतिथियों व पूर्व छात्रों को प्रिंसिपल ने स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया। समागम में अध्यापक गुरदीप कौर, बबिता रानी, सुखविंदर कौर, सोनिया वासुदेवा, मास्टर नीरज व अन्य स्टाफ सदस्य मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here