बच्चों में किशोर शिक्षा के प्रति जागरुकता पैदा करना अध्यापक वर्ग का कर्तव्य: रेखा

होशियारपुर(द स्टैलर न्यूज़),रिपोर्ट: गुरजीत सोनू। राज साईंस शिक्षा संस्था पंजाब की तरफ से किशोर शिक्षा प्रोग्राम के तहत स्कूल प्रमुखों तथा नोडल अध्यापकों की एक दिवसीय वर्कशाप सरकारी सीनीयर सैकेंडरी स्कूल चौहाल में जिला साईंस सुप्रवाईजर डा. कुलतरणजीत सिंह की अध्यक्षता में लगाई गई। जिसमें जिला के 50 से करीब प्रिंसीपलों के इलावा 50 नोडल अध्यापक शामिल हुए। इस मौके पर पंजाब स्टेट एड्स कंट्रोल सोसायटी चंडीगढ़ से पवन रेखा ने अपने संबोधन में कहा कि बच्चों में किशोर शिक्षा के प्रति जागरुकता पैदा करने में अध्यापक वर्ग का महत्वपूर्ण रोल है।

Advertisements

उन्होंने कहा कि किशोर अवस्था में बच्चों को कई प्रकार की समस्याओं का सामना करना पड़ता है। जिसको लेकर कई बार वह अंदर ही अंदर घुटन महसूस करते है पर अगर उनका सही मार्ग दर्शन किया जाए तो वह इन समस्याओं से निदान हासिल कर सकता है। वर्कशाप में डी.ए. वी. कालेज से नवनीत सूद ने अपने विचार रखते हुए कहा कि इस प्रकार की वर्कशाप बच्चों व अध्यापकों के लिए लाभ दायक सिद्ध होती है। वर्कशाप में जिला साईंस सुपरवाईजर डा. कुलतरणजीत सिंह ने भी अपने विचार रखे। इस मौके पर डी.एम. साईंस सुखविंदर सिंह व बी.एम, नीरज शर्मा भी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here