होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़),रिपोर्ट: पुष्पिंदर। बुधवार 23 जनवरी सायं करीब 7 बजे शहर के अति व्यस्तत्म बाजार गौरां गेट में ए.एस.क्लाथ हाउस के बाहर रखे कपड़े के थान मोटरसाइकिल सवार दो युवक उठाकर फरार हो गए। इसकी जानकारी दुकानदार व आसपास के लोगों को जब लगी तो चोर तब तक दूर निकल चुके थे।
यह सारी घटना पास ही लगे सी.सी.टी.वी में कैद हो गई। वीडियों में साफ दिख रहा है कि किस प्रकार दो युवक दुकान के समीप आते हैं और मौका पा कर बाहर रखे थान उठाकर फरार हो जाते हैं। दुकान के मालिक मुनीश ने बताया कि जब वह दुकान के भीतर ग्राहक अटेंड कर रहा था तो उसी दौरान मोटरसाइकिल पर आए दो युवक थान उठाकर फरार हो गए। इस घटना के बाद दुकानदारों में काफी रोष था कि भरे बाजार में इस प्रकार की घटना का होना शर्म की बात है। उन्होंने पुलिस अधिकारियों से सुरक्षा प्रबंध कड़े करने व गश्त बढ़ाने की मांग की।