पैसे के अभाव में कोई छात्र विद्या से वंचित न रहे: संजीव अरोड़ा

IMG-20150827-WA0008
-भारत विकास परिषद ने सरकारी स्कूल जट्टपुर की सातवीं कक्षा के छात्र को पढ़ाई के लिए गोद लिया-
होशियारपुर, 27 अगस्त: भारत विकास परिषद की तरफ से प्रधान एवं प्रमुख समाज सेवक संजीव अरोड़ा की अध्यक्षता में सरकारी एलीमैंट्री स्कूल जट्टपुर में एक समारोह आयोजित किया गया। इस मौके पर स्कूल की सातवीं कक्षा के मेधावी छात्र को पढ़ाई के लिए गोद लिया। परिषद के प्रधान संजीव अरोड़ा ने बताया कि उक्त छात्र आर्थिक तौर से कमजोर होने के बावजूद पढ़ाई में बहुत होशियार है। इसलिए संस्था ने यह फैसला किया है कि उक्त बच्चे की पढ़ाई का सारा खर्च संस्था उठाएगी, जब तक कि वे अपने पैरों पर खड़ा नहीं हो जाता। संजीव अरोड़ा ने कहा कि विद्या मनुष्य का तीसरा नेत्र होता है तथा आज देश में बहुत से बच्चे आर्थिक पक्ष से कमजोर होने के चलते शिक्षा से वंचित रह जाते हैं। इसलिए अगर देश की समाज सेवी संस्थाएं ऐसे बच्चों को पढ़ाने का बीड़ा उठा लें तो देश में अनपढ़ता व गरीबी दोनों दूर होने में समय नहीं लगेगा। संस्था के सचिव जगमीत सिंह सेठी ने बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ खेल मुकाबलों में भी भाग लेने की प्रेरणा दी। उन्होंने कहा कि खेलों से मानसिक व शारीरिक विकास होता है। इस मौके पर स्कूल इंचार्ज रूप लाल ने संस्था के प्रयास का स्वागत करते हुए संस्था का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर तिलक राज शर्मा, दविंदर अरोड़ा, दीपक मेहदीरत्ता, कांता कुमारी, सर्बजीत कौर, नीलम रानी, सतविंदर सिंह, शमिंदर पाल सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे।

Advertisements

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here