दिल्ली की तरह पंजाब की गंदगी पर भी झाड़ू चलाएगी आप:छोटेपुर

IMG-20150826-WA0000
-एडवोकेट नवीन जैरथ के प्रयासों से निगम पार्षद मोनिका कतना और पूर्व पार्षद खरैती लाल कतना समर्थकों सहित आप का हिस्सा बने-
होशियारपुर, 26 अगस्त: जिस प्रकार दिल्ली में आप ने सभी पार्टियों का सफाया करते हुए लोगों के दिलों पर राज करते हुए सत्ता हासिल की है उसी इतिहास को आम आदमी पार्टी पंजाब में 2017 को दोहराएगी तथा अपने बलबूते पर सरकार बनाएगी। यह दावा आज यहां पत्रकारों के साथ बातचीत करते हुए आम आदमी पार्टी पंजाब के कनवीनर सुच्चा सिंह छोटेपुर ने किया। उन्होंने कहा कि इन चुनावों में आम आदमी पार्टी झााडू फेर कर गंदगी का पूरी तरह सफाया कर देगी। एक सवाल के जवाब में छोटेपुर ने कहा कि उनको किसी भी पार्टी के नेता से प्रमाण पत्र लेने की जरुरत नहीं है कि आप का वजूद क्या है? उन्होंने कहा कि आप के वजूद की बात करने वाले कै. अमरेन्द्र सिंह तथा प्रकाश सिंह बादल का वहम विधानसभा चुनाव के बाद दूर हो जाएगा। उन्होंने कहा कि पार्टी द्वारा शुरु की पंजाब जोड़ों मुहिम के तहत अब तक 5 लाख से अधिक सदस्य बन चुके है तथा उनका लक्ष्य प्रति विधान सभा हल्का 20 हजार सदस्यों का है। उन्होंने कहा कि सदस्यता अभियान की अंतिम तिथि बेशक 30 अगस्त है, परंतु यदि जरुरत पड़ी तो इसको आगे बढ़ाया जाएगा। छोटेपुर ने बताया कि आप के विद्यार्थी विंग भी बनाए जा रहे हैं ताकि जो नौजवान वर्ग को पार्टी के साथ जोड़ा जा सके। पार्टी में शामिल होने वाले दागी लोगों संबंधी पूछे गए सवाल के जवाब में छोटेपुर ने कहा कि आनलाईन सदस्यता कोई भी भर सकता है, पर पार्टी बाद में इसकी स्क्रीनिंग करेगी। उन्होंने दावा कि पार्टी में किसी भी तरह के गैर राजनीतिक तत्व की भी घुसपैठ नहीं होने दी जाएगी। इस अवसर पर अन्य के अलावा राष्ट्रीय परिषद सदस्य एडवोकेट नवीन जैरथ, डा. रवजोत सिंह जिला मीडिया इंचार्ज, कर्नल बलदेव सिंह, वीर इंद्र सिंह परहार, सतवंत सिंह सियाण, प्रो. हरबंस सिंह सहित बड़ी संख्या में आप कार्यकर्ता मौजूद थे। इससे पहले उन्होंने आप कार्यकर्ताओं की एक सभा को भी संबोधित किया। इस उपरांत आम आदमी पार्टी होशियारपुर को उस समय भारी बल मिला जब पार्टी के राष्ट्रीय परिषद के सदस्य एडवोकेट नवीन जैरथ के प्रयासों से निगम पार्षद मोनिका कतना, पूर्व पार्षद खरैती लाल कतना समर्थकों सहित आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए। इस दौरान आप के प्रदेश कनवीनर सुच्चा सिंह छोटेपुर, नवीन जैरथ, जिला पर्यवेक्षक अशोक नांगलीया, लोक सभा प्रभारी मनु जरनैल सिंह, यामिनी गौमर सहित अन्य नेताओं ने कतना परिवार व उनके समर्थकों का पार्टी में स्वागत किया।

Advertisements

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here