भाजपा ने कार्यक्रम में किया बदलाव, अब आतंकवाद के खिलाफ किया जाएगा रोष प्रदर्शन

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। पुलवामा में हुए आतंकी हमले के मद्देनजर भारतीय जनता पार्टी ने 15 फरवरी को प्रदेश सरकार के खिलाफ मनाया जाने वाला विश्वासघात दिवस कार्यक्रम को रद्द कर करने का फैसला लिया है। अब यह दिन हमले में शहीद हुए सैनिकों को श्रद्धांजलि भेंट करने और आतंक के खिलाफ रोष प्रदर्शन करके मनाया जाएगा।

Advertisements

इस संबंधी जानकारी देते हुए जिला भाजपा अध्यक्ष विजय पठानिया एवं महामंत्री विनोद परमार ने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष श्वेत मलिक द्वारा जारी निर्देशों पर कार्यक्रम में बदलाव किया गया है। उन्होंने बताया कि 15 फरवरी दिन शुक्रवार को दोपहर 12 बजे शास्त्री मार्किट स्थित भाजपा कार्यालय में उक्त निर्देशों अनुसार कार्यक्रम आयोजित होगा। उन्होंने सभी मंडलों, मोर्चों एवं सैलों के पदाधिकारियों, कार्यकारिणी सदस्यों एवं सदस्यों से अपील की कि वे इस कार्यक्रम में समय पर पहुंचकर पाकिस्तान की इस घिनौनी हरकत एवं आतंक के खिलाफ आवाज बुलंद करें तथा शहीद जवानों के प्रति अपनी श्रद्धांजलि भेंट करने हेतु जरुर पहुंचे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here