ब्यूटी पार्लर की ट्रेनिंग प्राप्त कर चुके शिक्षार्थियों को बांटे प्रमाण पत्र

होशियारपुर(द स्टैलर न्यूज़),रिपोर्ट: गुरजीत सोनू। पंजाब नैशनल बैंक ग्रामीण स्वै-रोजगार सिखलाई संस्था होशियारपुर की तरफ से गांव मोना कलां में चल रहे ब्यूटी पार्लर मैनेजमैंट ट्रेनिंग प्रोग्राम के संपन्न होने पर हर्षवीर सिंह (आर.सैटी.स्टेट डायरेक्टर) द्वारा शिक्षार्थियों को प्रमाण पत्र बांटे गए। इस मौके पर उन्होंने शिक्षार्थियों के काम की प्रशंसा करते हुए उन्हें जल्द ही अपना कार्य प्रारंभ करने के लिए प्रेरित किया। संस्था के डायरेक्टर कृष्ण गोपाल शर्मा ने बताया कि संस्था का मुख्य उद्देश्य अधिक से अधिक लोगों को मुफ्त ट्रेनिंग दे कर स्वै-रोजगार के अवसर उपलब्ध करवाना है ताकि देश में बढ़ती हहुई बेरोजगारी को खत्म किया जा सके।

Advertisements

उन्होंने बताया कि संस्था की तरफ से विभिन्न ट्रेनिंग प्रोग्राम जैसे कि लैडिज टैलर, ब्यूटी पार्लर मैनेजमैंट, घरेलू बिजली उपकरण रिपेयर, आचार- चटनी बनाना, कंप्यूटराईजड अकाउटिंग, मोबाइल रिपेयर, पलंबर व सैनेटरी की ट्रेनिंग 18 से 45 वर्ष की ऊमर के युवाओं को बिल्कुल मुफ्त करवाई जाती है ताकि शिक्षार्थी ट्रेनिंग प्राप्त करके अपना काम शुरू कर सकें। उन्होंने बताया कि संस्थआ में 25 फरवरी से पलंबिंग व सैनेटरी वर्कस की ट्रेनिंग शुरू की जा रही है, जिसके लिए उम्मीदवार जल्द से जल्द नाम रजिस्र्टड करवा सकें। इस अवसर पर गुरजीत कौर, साक्षी जोशी, हरपाल, डिंपल व ट्रेनर रंजीत कौर भी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here