आर्य समाज मंदिर में मनाई गई स्वामी दयानंद सरस्वती जी की 200वीं जन्म शताब्दी

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। आर्य समाज मंदिर में महर्षि दयानंद सरस्वती जी की 200वीं जन्म शताब्दी के उपलक्ष में हवन यज्ञ का अनुषठान किया गया। इस मौके पर प्रधान प्रदीप कुमार व उनकी धर्मपत्नी ने हवन यज्ञ में आहुति डाली तथा सर्वमंगल की कामना की। इस मौके पर आर्य स्कूल के बच्चों ने भजन प्रस्तुत करके समय बांध दिया तथा आर्य समाज मंदिर के पुरोहित शिव प्रसाद ने स्वामी दयानंद सरस्वती जी के जीवन पर प्रकाश डाला।

Advertisements

इस अवसर पर आचार्य भद्रसेन, अशोक कुमार, राम मूर्ति, प्रो. केसी शर्मा, अश्वनी शर्मा, उपासना, डा. सुदेश बहल, संतोश, वासूदेव शर्मा, डा. यज्ञदत्त शर्मा, मीना मेहता, संगीता मेहता, यादवेन्द्र ठाकुर, उपस्थित थे।

इस दौरान महामंत्री चैतन्य वात्सयान ने बच्चों को स्वामी दयानंद सरस्वती जी के उपदेशों पर चलने की प्रेरणा दी और सभी का धयन्वाद किया। कार्यक्रम के उपरांत ऋषि लंगर का आयोजन किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here