टांडा की संस्थाओं ने शहीद कर्मचंद को दी श्रद्धांजलि

होशियारपुर/टांडा उड़मुड़ (द स्टैलर न्यूज़),रिपोर्ट: रिषीपाल। जम्मु कश्मीर में आतंकवादियों के कायकता भरे वार से शहीद हुए इंस्पैक्टर कर्मचंद के शहीदी दिवस के संबंध में उड़मुड़ में समागम करवाया। इस दौरान टांडा यूनाइटेड स्पोट्र्स क्लब, कीरत सभा, लोक इंकलाब मंच टांडा के सदस्यों ने नगर कौंसिल उड़मुड़ टांडा के उपप्रधान गुरसेवक मार्शल ने शहीद की तस्वीर पर फूल मालाएं अर्पित करते हुए श्रद्धांजलि भेंट की। इस दौरान कौंसिल उपप्रधान गुरसेवक मार्शल ने शहीद कर्मचंद को श्रद्धांजलि भेंट करते हुए कहा कि देश की रक्षा में अपने आप को न्यौछावर करने वाले शहीदों की कुर्बानियों के चलते ही हमारा देश महफूज है।

Advertisements

उन्होंने राष्ट्रपति वीरता पुरस्कार से नवाज़े इंस्पैक्टर कर्मचंद की शहादत के बारे में बताते हुए कहा कि 19 फरवरी 1999 को कश्मीर के एक गांव में विदेशी आतंकी को मारने के लिए चलाए जा रहे आप्रेशन के दौरान बहादुरी से लड़ते हुए कर्मचंद के गोलियां लगने के कारण शहीद हो गए थे। इस दौरान शहीद कर्मचंद के परिवार तथा विभिन्न संस्थाओं के सदस्यों ने इंस्पैक्टर कर्मचंद के साथ-साथ पुलवामा में शहीद हुए सी.आर.पी.एफ के शहीद जवानों को भी श्रद्धांजलि भेंट की। इस दौरान शहीद के पुत्र जिला कंट्रोल फ़ूड सिवल सप्लाई फिऱोजपुर मंगलदास, पत्नी स्वर्णा देवी, बंसी लाल, रामचंद्र, केवल कृष्ण, धर्मवीर, मोहिनी पडवाल, मनाली, कशिश, दर्शना देवी, राज कुमार, परमजीत, जीवनज्योति, वरिंदर पुंज, जतिंदर शर्मा , मंजीत सिंह खालसा, बृजमोहन शर्मा, प्रेम कुमार, सीमा रानी, मीना इत्यादि भी मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here