सरकारी कालेज की बदलेगी नुहार, 6 करोड़ 60 लाख 53 हजार की ग्रांट जारी: कैबिनेट मंत्री अरोड़ा

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। सरकारी कालेज होशियारपुर की नुहार बदलने के लिए पंजाब सरकार द्वारा करीब 7 करोड़ रुपये की ग्रांट जारी कर दी गई है। इस ग्रांट से कालेज की लाइब्रेरी एवं विद्यार्थियों के लिए आधुनिक सुविधाओं से लैस होस्टल का निर्माण किया जाएगा। यह दोनों इमारतें तीन मंजिला होंगी और इनका कार्य भी जल्द शुरु होगा। उक्त जानकारी कैबिनेट मंत्री उद्योग एवं वाणिज्य सुन्दर शाम अरोड़ा ने उक्त ग्रांट सरकारी कालेज को सौंपते हुए दी। श्री अरोड़ा ने कहा कि जब यह कालेज यूनिवर्सिटी हुआ करता था तो उस समय यहां लाइब्रेरी का निर्माण हुआ था। जहां पर विद्यार्थी विद्या का लाभ लेकर अपना भविष्य संवारा करते थे। आज तक किसी भी सरकार ने इस तरफ ध्यान नहीं दिया। मगर कैप्टन अमरिंदर सिंह मुख्यमंत्री की अगुवाई वाली कांग्रेस सरकार ने न केवल कालेज को हैरीटेज कालेज का दर्जा दिया बल्कि इसके मूल स्वरुप को विकसित करने एवं लाइब्रेरी व होस्टल की दशा सुधारने के लिए कदम उठाए। जिसके तहत ही इतनी बड़ी ग्रांट जारी की गई है।

Advertisements

सरकारी कालेज में बनेंगे तीन मंजिला होस्टल और लाइब्रेरी

उन्होंने बताया कि सरकार की तरफ से कालेज की लाइब्रेरी के लिए 2 करोड़ 41 लाख 51 हजार रुपये तथा होस्टल के लिए 4 करोड़ 19 लाख 2 हजार रुपये जारी किए गए हैं जोकि 6 करोड़ 60 लाख 53 हजार रुपये बनते हैं। श्री अरोड़ा ने कहा कि कालेज के विकास में अतिरिक्त मुख्य सचिव एस.के. संधू द्वारा किए गए प्रयास भी सराहनीय हैं। कालेज के प्रिंसिपल डा. परमजीत सिंह भी कालेज की बेहतरी के लिए प्रयासरत रहते हैं जोकि बच्चों के भविष्य को संवारने में मील का पत्थर साबित होंगे। यह पहली बार है कि जब सरकारी कालेज को इतनी बड़ी ग्रांट जारी हुई हो। इससे कालेज की नुहार बदलेगी और बच्चों को पढ़ाई के लायक और भी अनुकूल वातावरण मिल सकेगा। होस्टल का नवीनीकरण होने से जो बच्चे दूर दराज के इलाकों से यहां पढऩे आते हैं उन्हें भी काफी सहूलत मिलेगी तथा वे कालेज के प्रति एक अच्छा अनुभव लेकर जाएंगे। उन्होंने प्रिंसिपल डा. परमजीत सिंह से कहा कि वे कालेज की बेहतरी के लिए और भी प्रोजैक्ट लाएं ताकि सरकार से उन्हें मंजूर करवाकर कालेज को और विकसित किया जा सके, क्योंकि यह कालेज बहुत ऐतिहासिक है और देश के पूर्व प्रधानमंत्री डा. मनमोहन सिंह जैसी कई महान शख्शियतें इस कालेज से जुड़ी रह चुकी हैं। इस मौके पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष डा. कुलदीप नंदा, शहरी अध्यक्ष एडवोकेट राकेश मरवाहा, ग्रामीण अध्यक्ष नंबरदार कैप्टन कर्मचंद, सिंडीकेट व सिनेटर प्रिं. गुरदीप शर्मा व प्रो. संदीप सीकरी, प्रो. एच.एस. परमार, प्रो. परवीन राणा, पुनीत मरवाहा व हिम्मत सिंह सिधू आदि भी मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here