कैंसर पीडि़त परिवार का आर्थिक बोझ कम करेगी एलआईसी की कैंसर कवर पालिसी: डा. ममता

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: पुष्पिंदर। गांव मैंहग्रोवाल में चौधरी नंद लाल चैरीटेबल डिस्पैंसरी में एल.आई.सी. की कैंसर कवर पालिसी के बारे में जागरुकता कैंप डा. वरिंदर सिंह व एल.आई.सी. एडवाईसर डा. ममता की अध्यक्षता में लगाया गया।

Advertisements

इस मौके पर शाखा प्रबंधक पवित्र सिंह जौड़ा ने कैंसर पालिसी के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि इस पालिसी के अधीन 10 लाख से लेकर 50 लाख तक का कैंसर कवर प्लॉन बहुत ही मिनिमम किश्त पर करवा सकते हैं। उन्होंने बताया कि पहली स्टेज पर ही कैंसर का पता चलने पर (सम ऐश्योरड 10 लाख) 10 लाख का 25 प्रतिशत, 2.50 लाख उसी समय दिया जाएगा व अगले तीन साल की किश्तें माफ कर दी जाएगी।

स्टेज 2 पर (एस.ए. 10 लाख), 10 लाख उसी समय दिया जाएगा व किश्ते बंद हो जाएगी व 10 साल की पालिसी की आधी में 10 हजार हर महीने इलाज के लिए मिलता रहेगा। ए.बी.एम. हरदयाल सिंह ने बताया कि कैंसर का ईलाज करवाने के लिए लाखों रुपए खर्च हो जाते हैं। यहां तक कि लोगों की जमीनें तक बिक जाती है।

डा. ममता ने बताया कि इस दुविधा से बचने के लिए एल.आई.सी. कैंसर कवर पालिसी से यहां पीडि़त मरीज का इलाज संभव हो पाएगा, वहीं उसके परिजनों पर भी आर्थिक बोझ बढऩा किसी हद तक कम रहेगा। इस दौरान अंतर सिंह, रेणु शर्मा, नूतन शर्मा, सुरजीत सिंह, आरती सहित गांव निवासी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here