15वें दिन भी जारी रहा पानी बचाओ-पंजाब बचाओ धरना

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। ऊना रोड पर लगाई जा रही कोकाकोला फैक्ट्री के खिलाफ सफल भारत गुरु परंपरा की तरफ से विभिन्न संगठनों के सहयोग से दिया जा रहा धरना 15वों दिन भी निरंतर जारी है। 20 फरवरी से शुरु हुए इस धरने के साथ अभी भी लोग जुड़ रहे हैं। धरने संबंधी जानकारी देते हुए जतिंदर भोलू ने बताया कि पंजाब में से पानी को खत्म होने से बचाने के लिए वह निरंतर यह कदम उठा रहे हैं। उन्होंने कहा कि पानी उनके अकेलों की जरूरत नहीं है बल्कि सारे समाज की जरूरत है, उसी प्रकार यह लड़ाई भी केवल उनकी अकेलों की नहीं है ब्ल्कि सभी की है।

Advertisements

उन्होंने कहा कि कुछ लोग आज अपने निजी स्वार्थों के लिए कोकाकोला फैक्ट्री वालों का साथ दे रहे हैं लेकिन जब उन्हें खुद इस बात का एहसास होगा तब वह खुद इस संघंर्ष में उनका साथ देंगे। उन्होंने बताया कि पानी बचाने की यह लड़ाई अंतिम सांस तक जारी रखी जाएगी। उन्होंने कहा कि जो लोग इसके साथ होने वाले प्रभावों से जानकार हैं वो सूझवान लोग हमारे इस संघर्ष का हिस्सा बन रहे हैं। उन्होंने कहा कि हम किसी भी तरह की इंडस्ट्री के विरोध में नहीं हैं, मगर जो हमारे भविष्य के लिए सुरक्षित न हो ऐसी इंडस्ट्री को नहीं लगने दिया जाएगा। इस अवसर पर जसपाल गोल्डी, अमृत लाल, बलकार हैप्पी, बंटी ठाकुर, मनोहर लाल बिल्लू, सतप्रकाश, तीर्थ राम, कालू, विजय कुमार, नसीब चंद एवं मोहन लाल आदि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here