मतदाताओं को जागरूक करने हेतु हस्ताक्षर अभियान चलाया   

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। आगामी विधानसभा चुनावों के लिए मतदाताओं को जागरूक करने के लिए एसडीएम- कम- होशियारपुर विधानसभा क्षेत्र के रिटर्निंग अधिकारी मेजर डॉक्टर शिवराज सिंह बल के नेतृत्व में हस्ताक्षर अभियान चलाया गया। जिसमें मतदाताओं ने शांतिपूर्ण मतदान की गरिमा को बरकरार रखते हुए निडर होकर धर्म, वर्ग जाति समुदाय तथा किसी भी लालच के प्रभाव के बिना चुनाव में अपने वोट का इस्तेमाल करने का प्रण लिया | इस मौके पर एसडीएम ने कहा कि हमें अपने मताधिकार का उपयोग जरूर करना करना चाहिए क्योंकि यह बहुत महत्वपूर्ण अधिकार है। उन्होंने कहा कि किसी भी चुनाव में मतदान करना हम सब के लिए गर्व की बात है। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग ने पीपल विद डिसेबिलिटी, 80 साल से अधिक आयु के सीनियर सिटीजन तथा कोविड-19 से प्रभावित मतदाताओं को मतदान के लिए विशेष सुविधा दी है तथा यह वर्ग अगर चाहे तो पोस्टल बैलेट से मतदान कर सकते हैं।

Advertisements

उन्होंने कहा कि मतदाताओं को जागरूक करने के लिए स्वीप टीम नोडल अधिकारी चंद्र प्रकाश सैनी के नेतृत्व में प्रत्येक मतदाता तक पहुंच बनाने का प्रयास कर रही है। इस मौके पर सहायक रिटर्निंग अधिकारी विजय कुमार अहीर, स्वीप नोडल अधिकारी चंद्र प्रकाश सैनी वीरेंद्र शर्मा, रजनीश गुलियानी, गगनदीप सिंह, प्रभजोत सिंह, कुलदीप राय के अतिरिक्त समाज के अलग-अलग वर्गों के प्रतिनिधियों ने भी हस्ताक्षर किए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here