शिवरात्रि के उपलक्ष्य में जागो निकाल कर बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ का दिया संदेश

होशियारपुर(द स्टैलर न्यूज़),रिपोर्ट: मुक्ता वालिया। भारतीयों की धार्मिक प्रवृति सभ्य समाज की सरंचना करने के लिए बहुत लाभदायक साबित हो सकती है। बस जरुरत है कि धार्मिक त्यौहारों पर समाज में पनप रही बुराईयों को खत्म करने का संकल्प लिया जाए। उपरोक्त शब्द भारतीय जनता महिला मोर्चा पंजाब की प्रदेश सचिव पार्षद नीति तलवाड़ ने शिवरात्रि के पर्व पर बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ का संदेश देते हुए जागो कार्यक्रम का आयोजन करते हुए कहे। पार्षद तलवाड़ ने कहा कि धर्म इंसान को कमजोर नहीं बनाता, बल्कि मजबूत इरादों से काम करने वालों के लिए सुअवसर पैदा करता है।

Advertisements

उन्होने कहा कि शिवरात्रि के पर्व पर माता पार्वती की महिमा का गुणगान करते हुए हमें कंजक स्वरुप लड़कियों को कोख में जन्म से पहले मारने की प्रथा को पूर्ण रुप से खत्म करने का संकल्प लेना होगा। पार्षद तलवाड़ ने कहा कि बेटी बचाने के साथ-साथ बेटी पढ़ाने का कार्य भी हमें करना होगा। इस मौके पर उन्होने घर-घर जाकर लोगों को जागरुक करते हुए इस मुहिम में जुडऩे की अपील की। इस मौके पर राज तलवाड़, रजनी तलवाड़, मुस्कान अंतरयामी, पूजा गोतम, कृष्णा थापर, ऊषा किरण, सुमित्रा, संतोष रानी, बबली, प्रिया सैनी, नीतू थापर, प्रिंयका शर्मा, रीटा भोपला, नीतू तलवाड़, शिवानी तलवाड़, सुदेश रानी व मोहल्लावासी भी मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here