मुख्यासचिव अग्रवाल करेंगे होली महोत्सव का शुभारंभ, प्रसिद्ध गायकों के नाम रहेगा हर दिन

हमीरपुर (द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: रजनीश शर्मा। चार दिवसीय राष्ट्र स्तरीय होली महोत्सव ऐतिहासिक नगरी सुजानपुर के चौगान में 18 मार्च से 21 मार्च तक आयोजित किया जाएगा। यह जानकारी उपायुक्त एवं राष्ट्र स्तरीय होली महोत्सव आयोजन समिति की अध्यक्षा डा. रिचा वर्मा ने दी। उन्होंने बताया कि 18 मार्च को होली महोत्सव के शुभारंभ अवसर पर हिमाचल प्रदेश के मुख्य सचिव बी.के. अग्रवाल बतौर मुख्यातिथि शिरकत करेंगे, जबकि समापन समारोह के अवसर पर डा. श्रीकांत बाल्दी अतिरिक्त मुख्य सचिव बतौर मुख्यातिथि शामिल होंगे।

Advertisements

उन्होंने बताया कि मुख्यातिथि 18 मार्च को होली महोत्सव के प्रथम दिन सांय 3 बजे शोभायात्रा में शामिल होंगे तथा 4.30 बजे मुरली मनोहर मंदिर में पूजा अर्चना करने के बाद महोत्सव का शुभारंभ करेंगे। उन्होंने बताया कि होली महोत्सव के दौरान लोगों के भरपूर मनोरंजन के लिए स्थानीय कलाकारों के साथ-2 स्टार कलाकार भी आमंत्रित किये गए है। उन्होंने बताया कि 18 मार्च को होली महोत्सव की पहली सांस्कृतिक संध्या प्रसिद्ध पंजाबी स्टार कलाकार हरभजन मान के नाम रहेगी।

19 मार्च को दूसरी सांस्कृतिक संध्या पहाड़ी नाईट के रुप में आयोजित की जाएगी। इस अवसर पर उपायुक्त डा. ऋचा वर्मा तथा पुलिस अधीक्षक अर्जित सेन विशेष अतिथि के रुप में उपस्थित रहेंगे। इसी प्रकार होली महोत्सव की तीसरी सांस्कृतिक संध्या में पंजाबी स्टार कलाकार गीता जैलदार अपनी दिलकश आवाज का जादू बिखेरेंगी। इस अवसर पर मंडलायुक्त मंडी तथा कांगड़ा मंडल विकास लाबरु मुख्यातिथि के रुप में शिरकत करेंगे। होली महोत्सव की अंतिम सांस्कृतिक संध्या पंजाबी स्टार कलाकार कुलविंदर बिल्ला के नाम रहेगी तथा इस अवसर पर डा. श्रीकांत बाल्दी, अतिरिक्त मुख्य सचिव बतौर मुख्यातिथि शिरकत करेंगे।

उपायुक्त ने बताया कि होली महोत्सव के दौरान खेल प्रेमियों के लिए खेलों का भी आयोजन किया जाएगा। 19 मार्च को सुबह 11 बजे से कबड्डी प्रतियोगितायों का आयोजन किया जाएगा, 20 मार्च को बेबी शो तथा डॉग शो जबकि 21 मार्च को दोपहर 2.30 बजे से कुश्ती प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी। उपायुक्त ने जिला हमीरपुर के लोगों से इस रंगों के महापर्व में बढ़-चढ़ कर भाग लेने का आग्रह किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here