होशियारपुर(द स्टैलर न्यूज़),रिपोर्ट: गुरजीत सोनू। धन्वंतरि वैद्य मंडल पंजाब द्वारा प्रधान सुमन कुमार सूद की अध्यक्षता में डेरा बाबा दुला सिंह मोजो मजारा ठक्करवाल में निशुल्क चिकित्सा शिविर लगाया गया। शिविर का उद्घाटन संत बाबा हरकिशन सिंह सोढ़ी ने किया। शिविर के दौरान 1500 के करीब रोगियों की जांच करके उन्हें निशुल्क दवाइयां दी गई। इस मौके पर धन्वंतरि वैद्य मंडल के 25 सदस्यों ने लोगों का चेकअप किया। इस दौरान संत बाबा हरकिशन सोढ़ी ने कहा कि लोगों को स्वास्थ्य सुविधा प्रदान करना पुण्य का काम है जिसके लिए हम सबको निरंतर प्रयास करना चाहिए।
उन्होंने कहा कि सुमन सूद की पूरी टीम पिछले कई वर्षों से निशुल्क आयुर्वेदिक शिविर लगाकर लोगों की सेवा कर रहे हैं । इस मौके पर सुमन सूद ने कहा कि उनका प्रयास आयुर्वेद का प्रसार करना है क्योंकि इस पद्धति में हर बीमारी का इलाज संभव है। उन्होंने कहा कि इसका कोई साइड इफेक्ट भी नहीं पड़ता। इस अवसर पर रविंद्र कुमार, हरभजन सिंह, परमजीत, कृष्ण गोपाल, अजय बदन, राज, इंदरजीत कौर, चमन लाल, धर्मेंद्र, शमशेर सिंह, बाथू राम, बलजीत सिंह, दीपक कुमार, अमरजीत, गुरसेवक कुमार, हरजीत कौर, संत निरंजन सिंह आदि भी उपस्थित थे। अंत में बाबा जी ने सभी को सिरोपा देकर सम्मानित किया।