जालंधर पुलिस देहाती की कार्यवाही: 30,500 लीटर अवैध शराब बरामद, मामला दर्ज

जालंधर (द स्टैलर न्यूज़)। नवजोत सिंह माहल पुलिस कप्तान सब डिवीजन फिलौर जालंधर के निर्देशानुसार राजवीर सिंह पुलिस कप्तान इनवैस्टीगेशन जालंधर देहाती व उप पुलिस कप्तान सब डिवीजन फिलौर की अगवाई में गुप्त सूचना के आधार पर बड़ी मात्रा में जालंधर पुलिस ने अवैध शराब बरामद की है। जानकारी देते हुए पुलिस उप कप्तान दविंदर कुमार अत्तरी ने बताया कि थाना बिलगा की पुलिस पार्टी को गुप्त सूचना मिली कि महिंदर सिंह पुत्र शिंगारा सिंह, कुलदीप सिंह पुत्र जोगिंदर सिंह, बूटी पुत्र कशमीर सिंह, बिंदर सिंह पुत्र कशमीर सिंह, मुलखन सिंह पुत्र अमर सिंह, शिंदर उर्फ शिंदी पुत्र नारायण सिंह, सुरजीत सिंह पुत्र शेर सिंह, कद्दू, शेरा सभी निवासी गांव सग्गोवाल थाना बिलगा जिला जालंधर और 8-10 अज्ञात व्यक्ति सतलुज दरिया गांव संगोवाल थाना बिलगा के एरिया में नाजायज शराब रसीद कर लंबे समय से बेचकर धंधा करते आ रहे है। जिन्होंने गांव सग्गोवाल दरिया सतलुज के किनारे मंड एरिया में काफी मात्रा में प्लास्टिक तरपाले, ट्यूबे और ड्रम में जमीन के अंदर होल करके गुड़ और अन्य कैमिकल डालकर लाहण तैयार करने के लिए भ_िया भी लगाई हुई है।

Advertisements

यह गुप्त सूचना मिलने पर मौके पर ई.टी.ओ. दविंदर पन्नू और एक्साईज इंस्पैक्टर श्री राम मूरती एक्साईज मोबाइल विंग जालंधर को गांव सग्गोवाल में बुलाया गया। जिन्होंने हमराह लेकर दरिया सतलुज के किनारे नजदीक गांव सग्गोवाल रेड किया गया। जो मौके पर पुलिस पार्टी को देखकर उक्त आरोपी व अज्ञात लोग मौके से भाग गए। मौके से 52 तिरपालें एवं 11 भट्ठिया लाहण से शराब निकालने वाले 22 ड्रंमो में से 30,400 लीटर लाहण और 2 ट्यूबों में से 50-50 लीटर (100) लीटर अवैध शराब बरामद की गई। पुलिस ने उक्त आरोपियों तथा अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर अगली कार्यवाई शुरू कर दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here