पी.एच.सी. मैडिकल टीम ने गांव मक्कोवाल में लगाया सेहत मेला

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। सिविल सर्जन होशियारपुर डा. रेनू सूद के दिशानिर्देश व डा. रघवीर सिंह सीनियर मैडिकल अधिकारी पी.एच.सी. मंड-भंडेर की अगुवाई में आज 30 मार्च को गांव मक्कोवाल में सेहत मेला तथा मैडिकल कैंप लगाया गया। जिसमें पी.एच.सी मंड-भंडेर से पंहुची मैडिकल टीम जिसमें डा. रत्नदीप कौर, डा. वरूण नैय्यर, डा. टी.एस.कलसी, डा. हरदीप सिंह, एपथैलमिक अधिकारी ने मरीजों की जांच की।

Advertisements

इस मौके पर जागरूकता कैंप और प्रदर्शनी भी लगाई गई। इस दौरान राजीव कुमार, बी.बी.ई.ई ने लोगों को सेहत विभाग की तरफ से चल रही स्कीमें जैसे कि जननी सुरक्षा योजना, जननी शिशु सुरक्षा कार्यक्रम, बच्ची कर्षक योजना, फैमली प्लानिंग इंशोरेंस स्कीम, आर.बी.एस.के. सम्बन्धित जानकारी दी। इस कैंप में 110 मरीजों की जांच की गई और मुफ़्त दवाइयां दीं गई। इस अवसर पर राजीव रोमी, विजय कुमार, राजेश कुमार, बलविन्दर कुमार, इन्द्रजीत कौर, अमरीक कौर, कमलेश रानी, प्रोमिला कुमारी, करमजीत कौर आदि ने विशेष योगदान पाया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here