फूड क्राफ्ट इंस्टीट्यूट में विद्यार्थियो के लिए शार्ट टर्म कोर्स नि:शुल्क उपलब्ध: प्रि.जगन्नाथ

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। फूड क्राफ्ट इंस्टीट्यूट राम कालोनी कैंप, होशियारपुर में विभिन्न कोर्सों के लिए दाखिले शुरु हो गए हैं। जिनमें डिग्री, डिप्लोमा से लेकर शार्ट टर्म कोर्स शामिल है। यह जानकारी इंस्टीट्यूट के प्रिंसिपल जगन्नाथ ने दी। उन्होंने बताया कि इंस्टीट्यूट की ओर से 12 वीं पास विद्यार्थियों के लिए बी.एस.सी. एच.एम.सी.टी, डिप्लोमा इन बेकरी एंड कानफैक्शरी के अलावा डिप्लोमा इन फ्रंट आफिस आप्रेशन, डिप्लोमा इन फूड एंड बेवरेज सर्विस, डिप्लोमा इन हाउस कीपिंग यूटीलिटी में डेढ़ साल का कोर्स उपलब्ध है।

Advertisements

उन्होंने बताया कि एच.एस.आर.टी. मल्टी कूजिन कुक, फूड एंड बेवरेज सर्विस, एंटरप्रेनयोरशिप प्रोग्राम तंदूर, एंटरप्रेनयोरशिप प्रोग्राम बेकरी, स्किल डेवलेपमेंट के शार्ट टर्म कोर्स के लिए भी 18 वर्ष या इससे अधिक आयु के नौजवान आवेदन कर सकते हैं। शार्ट टर्म कोर्स नि:शुल्क करवाए जाएंगे और करने वाले छात्रों को सरकार की तरफ से मानदेय भी जिया जाएगा। दाखिले व कोर्स को लेकर अगर कोई अन्य जानकारी के लिए किसी भी कामकाज वाले दिन सुबह 9 बजे से सांय पांच बजे तक इंस्टीट्यूट के नंबर 01882- 237700 पर संपर्क किया सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here