गुरुद्वारा पुल्लपुख्ता साहिब: कैंप में 268 लोगों की जांच व 30 यूनिट रक्तदान

टांडा उड़मुड़ (द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: रिषीपाल। बाबा दीप सिंह वैल्फेयर सोसायटी आलमपुर की ओर से एतिहासिक गुरुद्वारा पुलपुख्ता साहिब में एक खूनदान कैंप व नि:शुल्क चिकित्सा कैंप लगाया गया। इस कैंप का उद्घाटन एस.एम.ओ. टांडा डा. केवल सिंह ने किया।

Advertisements

कैंप के दौरान सरकारी अस्पताल टांडा की टीम डा. केवल सिंह, गुरदीप सिंह बाबा, गुरदीप सिंह, यादवेंद्र सिंह, गुरजीत सिंह व मोनिका देवी की टीम ने 268 लोगों की जांच करते हुए दवाई दी। इस अवसर पर लगाए गए खूनदान कैंप के दौरान बाबा रंगी राम चेरिटेबल अस्पताल जाजा की टीम अरविंदर सिंह, मनप्रीत सिंह, आरविंदर सिंह व समीना भट्टी ने सेवाएं दी। इस कैंप के दौरान 30 व्यक्तियों ने खूनदान किया।

मुख्य मेहमान एस.एम.ओ. टांडा डा. केवल सिंह ने रक्तदानियों को सम्मानित किया और लगातार रक्तदानियों के कैंप लगाने वाली सोसायटी की टीम को बधाई देते हुए कहा कि खूनदान से किसी की जिंदगी बचाई जा सकती है। इस अवसर पर दलजीत सिंह लालेवाल, परमजीत सिंह, मलकीत सिंह, सतनाम सिंह, कुलदीप सिंह, निशान सिंह, सुखा सिंह, वरिंदर पुंज, जोगा सिंह, केहर सिंह, गुरदीप सिंह, सुखविंदर सिंह आदि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here