होशियारपुर में पशु चिकित्सा के मद्देनजर जल्द सर्जन की नियुक्ति करे पंजाब सरकार: नई सोच

whatsapp-image-2016-12-07-at-14-16-39होशियारपुर (The Stellar News)। होशियारपुर में पशु चिकित्सा को मुख्य रखते हुए पंजाब सरकार और पशु पालन विभाग के डायरैक्टर जल्द से जल्द यहां पर पशु सर्जन की नियुक्ति करें ताकि लोगों को परेशानी का सामना न करना पड़ा। क्योंकि इससे पहले जो सर्जन डा. तीर्थ यहां पर तैनात थे उनका तबादला एवं तरक्की होने से होशियारपुर में यह पद खाली हो गया है। इसलिए उनके पद को भरने के लिए जल्द से जल्द कार्रवाई की जाए। उक्त मांग सामाजिक संस्था एवं गौरक्षा का उद्देश्य लेकर कार्यरत संस्था ‘नई सोच’ ने एक बैठक दौरान की। इस मौके पर नई सोच के संस्थापक अध्यक्ष अश्विनी गैंद ने कहा कि होशियारपुर में पशु पालन विभाग की सेवाएं सराहनीय हैं तथा गौसेवा के जुड़ी संस्थाओं को इनका काफी सहयोग रहता है। परन्तु महत्वपूर्ण पद खाली होने से गौसेवकों के साथ-साथ अन्य पशु पालकों को परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। इसलिए समय रहते पंजाब सरकार और पशु पालन विभाग अगर यहां पर सर्जन की नियुक्ति करते हैं तो पशु पालकों व गौसेवकों को राहत मिलेगी। ऐसा न होने की सूरत में लोगों को जरुरत पडऩे पर पशुओं की सर्जरी के लिए अन्य शहरों का मुंह ताकना पड़ेगा।

Advertisements

अश्विनी गैंद ने कहा कि पशुपालकों की परेशानियों को ध्यान में रखते हुए नई सोच पंजाब सरकार और पशु पालन विभाग से अपील करती है कि पशु पालन विभाग होशियारपुर में अतिशीघ्र सर्जन की नियुक्ति करें। इसके अलावा संस्था का एकग प्रतिनिधिमंडल जल्द ही पशु पालन विभाग के डायरैक्टर से भी भेंट करेगा और गायों को टैग लगाने संबंधी बात की जाएगी। इस मौके पर उपाध्यक्ष अजय जैन, महासचिव अशोक शर्मा, नीरज गैंद, प्रदीप भल्ला, राजेश शर्मा, विजय सूद, राज कुमार, विजय राणा, बल्ला पहलवान, तिलक राज शर्मा, सुमन शर्मा, सोनू टंडन, बिक्की हांडा, मनदीप सिंह पंदेर इत्यादि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here