सब तहसील पार्क के विकास हेतु अस्पताल प्रबंधन ने भेंट की वित्तीय सहायता

टांडा उड़मुड़ (द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: रिषीपाल। बे-आबाद होकर जंगल का रुप धारण कर चुके सब तहसील टांडा के एक हिस्से में शानदार पार्क बना रहे टांडा वैल्फेयर क्लब के इस मिशन में सहायता के लिए लगातार प्रवासी भारतीय दानी आगे आ रहे हैं। नगर में हो रहे इस सामाजिक विकास के कार्यों के लिए पाठक अस्पताल एक्सीडेंटल केयर सैंटर प्रबंधक आगे आए हैं।

Advertisements

पार्क में सेवाएं निभा रहे मुख्य सेवादार भाई मंजीत सिंह खालसा तथा नगर कौंसल प्रधान हरी कृष्ण सैनी के नेतृत्व में हुए समागम दौरान अस्पताल प्रबंधकों डा. एन.डी. पाठक, डा. रोहित पाठक व डॉ. अमित पाठक ने क्लब के इस सेवा मिशन कार्यों की सराहना करते हुए पार्क के विकास कार्यों तथा बैंच लगवाने के लिए 15 हजार रुपए की वित्तीय सहायता भेंट की। इसके साथ ही डॉ. पाठक ने ऐलान किया कि पार्क के रख-रखाव के लिए रखे गए माली के लिए हर महीने दो हजार रुपए की वेतन में सहायता पाठक अस्पताल द्वारा की जाएगी।

पार्क प्रबंधकों की ओर से पाठक परिवार के सदस्यों का इस सहायता के लिए उन्हें सम्मानित भी किया गया। इस दौरान कौंसल उप-प्रधान गुरसेवक मार्शल, पार्षद राजेश लाडी, मंजीत सिंह खालसा, निर्मल सिंह तुल्ली, कृष्ण कुमार, आतुर बिट्टु, वरिंदर पंडित, जीत सिद्धू, सोनू खुल्लर, मंटू बैंचा, गुलशन कुमार, विनोद कुमार, गिन्नी अरोड़ा, इंदरजीत सिंह मुल्तानी, बलजीत राय, सोनू बाबा, परमजीत सिंह, धर्मपाल सिंह, गुरमीत सिंह, नसीब चंद, हरभजन सिंह इत्यादि भी मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here