नगर निगम ने 4.06 करोड़ रुपयों के विकास कार्यों को स्वीकृति दी

DSC06734

-नगर निगम ने प्लास्टिक के लिफाफों व पैकिंग के सामान पर लगाया प्रतिबंध-
होशियारपुर, 31 अगस्त: नगर निगम सस्त पार्षदों की मासिक बैठक का आयोजन मेयर शिव सूद की अध्यक्षता में किया गया। इस मौके पर कमिशनर आनंद सागर शर्मा, सीनियर डिप्टी मेयर प्रेम सिंह, डिप्टी मेयर शुक्ला देवी शर्मा, ई.ओ. रमेश कुमार, सुपरिटेंडैंट स्वामी सिंह, इंस्पैक्टर विजय कुमार, कलविंदर सिंह, रविंदर ठाकुर, राजबंस कौर एवं निगम पार्षद उपस्थित थे। सदन की बैठक में मेयर की तरफ से विभिन्न वार्डों के विकास कार्यों के लिए 4.06 करोड़ रुपये का एजैंडा पेश किया। जिस पर अलग-अलग वाडों में 2 करोड़ 66 लाख रुपये की लागत से 11 नए ट्यूबवैल लगवाने, बस स्टैंड रोड पर आर.सी.सी.डालने, सीवरेज के मेल होल के ठक्कन लगवाने, गलियां पक्की करने, पुलियां व सीवरेज आदि संबंधी 1 करोड़ 40 लाख रुपये के काम शामिल हैं। इसके अलावा नगर निगम के सीवर के काम को सुचारू ढंग से चलाने के लिए सात कर्मियों को डी.सी. रेट पर नियुक्त करने, विभिन्न वार्डों में लगाए गए 6 नए ट्यूबवैल कनैक्शन लेने के लिए 2,17,560 रुपये बतौर सुरक्षा राशि जमा करवाने के लिए प्रस्ताव पारित किया गया। बैठक में एक एतिहासिक फैसला लेते हुए सदन द्वारा प्लास्टिक के लिफाफों के प्रयोग और पैकिंग के सामान पर नगर निगम की हद के अंदर प्रतिबंध लगाने का निर्णय सर्वसम्मति के साथ लिया गया. सदन द्वारा आवारा कुत्तों पर नियंत्रण करने के लिए जोर डाला गया। सदन ने फाइनांस व कांट्रैक्ट कमेटी के दो सदस्यों व स्ट्रीट बैंडर कमेटी के दो सदस्यों के नाम नामजद करने व उनकी नियुक्ति, हटाने व रिक्त पदभरने के हक प्रकार के अधिकार सर्वसम्मति से मेयर को सौंपने का प्रस्ताव पास किया गया। इसके अलावा सदन ने गत दिनों माताचिंतपूर्णी मार्ग पर लंगर कमेटियों द्वारा लगाने लगाने के पश्चात सफाई न करने तता शहर में भी लंगर लगाने के  बाद भारी मात्रा में डिस्पोजेबल सामान आदि सड़क पर छोड़े जाने का ंभीर नोटिस लेते हुए सदन ने शहर में लंगर लगाने वालों के लिए नगर निगम से पूर्व अनुमति लेने व 5000 रुपये सफाई के लिए सुरक्षा राशि जमा करवाने को अनिवार्य बनाने का प्रस्ताव पास किया ताकि लंगर लगाने के पश्चात डिस्पोजेबल सामान की सफाई करना निश्चित हो सके वर्ना उनकी राशि जब्त कर ली जाएगी। इस अवसर पर देश के दिवंगत आत्माओं पूर्व राष्ट्रपति डा.ए.पी.जे. अबदुल कलाम, राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी की धर्मपत्ी सुब्रा मुखर्जी, पार्षद गुरप्रीत कौर के पिता मंगल सिंह व पार्षद मोहन लाल के भतीजे कर्ण को सदन की तरफ से 2 मिनट का मौन धारणकरके श्रद्धांजलि भेंट की गई।

Advertisements

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here