बिल्डिंग इंस्पैक्टर की मारपीट के विरोध में नगर निगम संघर्ष कमेटी के कर्मियों ने की हड़ताल

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: पुष्पिंदर। नगर निगम होशियारपुर में संघर्ष कमेटी के प्रधान जोगिंदर सिंह सैनी की अध्यक्षता में लुधियाना नगर निगम में हुई बिल्डिंग इंस्पेक्टर मिस कशिश गर्ग की ड्यूटी दौरान हुई कलोनाईजर की तरफ से मारपीट के विरोध में 1 घंटे की टोकन हड़ताल की गई। जिसमें सफाई मूजदर यूनियन के प्रधान राजा हंस ने कड़ी निंदा की।

Advertisements

इस मौके पर विशेष तौर पर पुहंचे कुलंवत सिंह सैनी महासचिव पंजाब की तरफ से जहां इसकी निंदा की गई। वहीं सरकार को चेतवानी देते हुए कहा कि एक तरफ सरकार मुलाजिम और सही काम करने के लिए दबाव डाल रही है। दूसरी तरफहर वर्ग जो सरकार के साथ मिलकर काम कर रहा है, उनकी तरफ से नगर निगम के मुलाजिमों की मारपीट करवा रही है। जो कि बिल्कुल बर्दाशत नहीं किया जाएगा। यदि सरकार दोषी कलोनाईजर पर पर्चा नहीं दर्ज करती तो यह टोकन हड़तालें छोडक़र पक्की हड़ताल कर दी जाएगी और जो मतदान आ रहें हैं उसमें भी पूरा विघ्न डाला जाएगा। जिसकी जिम्मेदारी सरकार की होगी।

इस हड़ताल में बिल्डिंग इंस्पेक्टर सुखदेव सिंह, वरिंदर कौर, ए.टी.पी. सुनील कुमार, नीरज भट्टी, एस.डी.ओ. कुलदीप सिंह, हरप्रीत सिंह, इंस्पेक्टर राजबंस कौर, अश्विनी कुमार, मुकल केसर, सुपरिटेंडेंट गुरमेल सिंह, अमित कुमार, एच.डी.एम सरबजीत कौर, सोनू, विनोद कुमार, जय गोपाल, अश्विनी लूड्ड (वाइस प्रधान), जरनल सचिव, अमित गिल, जिला प्रधान, सैनेटरी इंस्पेक्टर संजीव कुमार, जगरुप सिंह, सुरिंदर कुमार, जनक राज, जयपाल, दीपू, मंगा, शालू जैन, शिल्पा, चेतन सैनी भी शामिल हुए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here