सफाई का बुरा हाल: एकाध दिन ही हुई निर्देशों की पालना, फिर कुंभकरणी नींद सो गए निगम अधिकारी

होशियारपुर(द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: मुक्ता वालिया। गत दिनों जिलाधीश ईशा कालिया द्वारा जिला प्रशासन की ओर से सफाई के पक्ष से शहर की नुहार बदलने के लिए कोई भी कमी न छोड़े जाने के निर्देश जारी किए गए थे। जिसपर अमल करते हुए नगर निगम द्वारा शहर में सफाई अभियान चलाकर जिलाधीश के निर्देशों की पालना की गई।

Advertisements

मगर, दुख की बात है कि एकाध दिन सफाी करवाने उपरांत निगम अधिकारी जैसे कुंभकरणी नींद सो गए हों क्योंकि, निगम द्वारा सिविल अस्पताल के समीप सफाई करवाने का दावा किया गया था। परंतु, वहां के हालात देखकर लगता ही नहीं कि सफाई के प्रति निगम गंभीर है। अस्पताल के समीप फैली गंदगी जहां आसपास के मोहल्ला निवासियों व दुकानदारों के लिए संक्रमित बीमारियां फैलने का अंदेशा बनी हुई है। वहीं, इससे उठने वाली बदबू अस्पताल आने वाले लोगों को और बीमार करने का काम कर रही है। लोगों ने जिलाधीश से मांग की कि अस्पताल के समीप ही नहीं बल्कि पूरे शहर में सफाई व्यवस्था को सूचारू बनाने के लिए सख्त आदेश जारी किए जाएं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here