आंखों की जांच शिविर में 487 मरीजों की हुई जांच, 102 को आपरेशन के लिए चुना

होशियारपुर(द स्टैलर न्यूज़),रिपोर्ट: मुक्ता वालिया। भाई घन्हैया जी चैरिटेबल ब्लड बैंक तथा अस्पताल गुरूद्वारा मीठा टिवाणा में इसके संस्थापक प्रधान स्व. भूपिंदर सिंह पाहवा की दूसरी बरसी के संबंध में उनकी याद को समर्पित आंखों की जांच का मुफ्त शिविर महंत प्रितपाल सिंह की अगुवाई में लगाया गया। इस कैंप में आंखों के माहिर डा. गुरदीप सिंह, डा. नवनीत गुलजार चग्गर व डा. किरनजीत की टीम ने करीब 487 मरीजों की आंखों की जांच की।

Advertisements

इस दौरान करीब 102 मरीजों को आपरेशन के लिए चुना गया। जिनके आपरेशन में लैंस, दवाईयां तथआ चश्में आदि मुफ्त दिए जाएंगे। उन्होंने बताया कि यह आपरेशन 10 से 15 दिनों के भीतर किए जाएंगे तथा साथ ही बाकि मरीजों को मुफ्त दवाईयां व 180 के करीब मुफ्त चश्में दिए गए।

इस अवसर पर संत अजीत सिंह सेवापंथी, प्रधान जसदीप सिंह पाहवा, राजिंदर सिंह सचदेवा, रविंदर सिंह सैनी, गुरदीप सिंह सचदेवा, खुशवीर सिंह चावला, विजय अरोड़ा, मनजीत सिंह, कमलजीत सिंह राजू, जगमोहन सिंह, दिलबाग सिंह, रतनदीप सिंह, तजिंदर सिंह, एम.आर.आर.के आदि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here