पिछली सरकारों की तुलना में 10 गुना अधिक चिट्टे नशे की बिक्री बढ़ी: दिनेश कुमार, झम्मट 

होशियारपुर, (द स्टैलर न्यूज़)। बसपा द्वारा दिनेश कुमार पप्पू के नेतृत्व में पंजाब सरकार के खिलाफ कमालपुर चौक में अर्थी फूंक कर रोष प्रदर्शन किया गया। बसपा नेताओं ने कहा कि होशियारपुर में चिट्टे का नशा बेचने बालों की संख्या बढ़ रही है और कई युवा इस दलदल में फंस रहे हैं। पंजाब सरकार नशे पर लगाम लगाने में पूरी तरह से नाकाम साबित हो रही है। कई युवा चिट्टे का नशा करने के लिए अपने माता-पिता से लड़ कर पैसे की मांग करते हैं और कइयों ने नशे की आपूर्तिे के लिए चोरी करने का भी रुख किया है, जिसके लिए पंजाब सरकार जिम्मेदार है। इस मौके पर ओंकार सिंह झम्मट और दिनेश कुमार पप्पू ने कहा कि पिछली सरकारों के समय में भी चिट्टे का नशा तो था, लेकिन अब यह उससे दस गुना ज्यादा बढ़ गया है। पहले की सरकारों ने इस पर नियंत्रण करने के लिए कुछ  नहीं किया, जिस कारण लोगों ने उन सरकारों से दुखी हो कर सरकार बदल दी, लेकिन यह सरकार चिट्टा बेचने में उनसे भी आगे निकल गई। इसी तरह होशियारपुर में चाइना डोर की बिक्री बढ़ रही है।

Advertisements

चाइना डोर की चपेट में आने से कई इंसानी जाने जा चुकी हैं, साथ ही इसकी चपेट में आकर मासूम पक्षी भी दम तोड़ रहे हैं। बसपा नेताओं ने सरकार से इन दोनों वस्तुओं पर तत्काल प्रतिबंध लगाने की मांग की। अगर सरकार ने इन मांगों पर ध्यान नहीं दिया तो बसपा हाईकमान के साथ विचार-विमर्श कर होशियारपुर में बड़ा आंदोलन शुरू करेगी। इस अवसर पर औरों के अतिरिक्त श्री गुरु रविदास फोर्स पंजाब के अध्यक्ष बिंदर सरोआ, के बरिंदर बद्धन शहरी अध्यक्ष बसपा, दर्शन लद्दर युवा नेता बसपा, विजय कुमार बस्सी खवाजू बसपा नेता, मनीष कुमार प्रेमगढ़, जोनी वोहरा, रंधावा सिंह, संदीप कुमार, संजीव लाडी, लखविंदर सिंह लखी, संदीप सोनू, गुरप्रीत सिंह रिक्की, बलवंत सोनू आदि मौजूद थे। धरना प्रदर्शन के बाद डिप्टी कमिश्नर होशियारपुर को मांग पत्र दिया गया। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here