सिल्वर ओक स्कूल: पलकप्रीत ने पहला व मुस्कानप्रीत ने किया दूसरा स्थान हासिल

टांडा उड़मुड़ (द स्टैलर न्यूज़),रिपोर्ट: रिषीपाल। सिल्वर ओक इंटरनैशनल स्कूल शहबाज़पुर का दसवीं कक्षा का नतीजा शानदार रहा। संस्था चेयरमैन तरलोचन सिंह बिट्टु के दिशा निर्देशों अधीन प्रिंसिपल राकेश शर्मा व प्रशासिका मनीषा संगर ने बताया कि दसवीं क्लास के सीबीएसई के नतीजों में सिल्वर ओक स्कूल के छात्रों का शानदार प्रदर्शन रहा।

Advertisements

स्कूल की दसवीं की छात्रा पलकप्रीत कौर 95 प्रतिशत अंकों के साथ प्रथम स्थान पर रही, मुस्कानप्रीत कौर 94 प्रतिशत अंकों के साथ दूसरा स्थान हासिल कर इलाके में स्कूल का नाम रोशन किया है। इसी तरह हरलीन कौर 87 प्रतिशत, नवजोत कौर व् शमिंदर कौर ने 86 प्रतिशत अंक हासिल किये हैं। स्कूल के 21 बच्चों ने मैरिट में अपना स्थान बनाया है।

इस दौरान स्कूल प्रबंधन की ओर से मैनेजर करन सैनी, तरन सैनी ने विद्यार्थियों को उनकी इस उपलब्धि पर बधाई देते हुए आगे भी पूरी लग्न तथा मेहनत के साथ पढ़ाई करने के लिए प्रेरित किया। इस दौरान बिक्रमजीत सिंह, तरूणजोत कौर, राजवीर कौर, राजविंदर, जगबंधन, राजिंदर सिंह, कुलविंदर कौर व अन्य स्टाफ सदस्य भी मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here