शेर-ए-पंजाब चौधरी बलवीर सिंह के शहीदी दिवस को समर्पित श्रद्धांजलि समारोह 10 मई को

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: गुरजीत सोनू। शेर-ए-पंजाब अमर शहीद चौधरी बलवीर सिंह का शहीदी दिवस हर वर्ष की तरह इस बार भी सैनी जागृति मंच पंजाब के द्वारा सैनी भवन होशियारपुर में आगामी 10 मई को सुबह 11 बजे एक श्रद्धांजलि समारोह द्वारा मनाया जाएगा। इस संबंध में मंच के पदाधिकारियों की एक बैठक प्रधान कुलवंत सिंह सैनी एवं जिला प्रधान प्रेम सैनी की अध्यक्षता में सैनी भवन होशियारपुर में आयोजित की गई। बैठक में मंच के संस्थापक संदीप सैनी ने अपने विचार रखते हुए कहा कि अमर शहीद चौधरी बलवीर सिंह जी की यादें एवं उनके द्वारा किए गए समाज भलाई के कार्यों को होशियारपुर की जनता आज भी बड़े गर्व के साथ याद करती है। संदीप सैनी ने कहा कि चौधरी बलबीर सिंह जैसे नेता युगो युगो तक पंजाब एवं खासकर जिला होशियारपुर में याद किए जाते रहेंगे।

Advertisements

बैठक को संबोधित करते हुए मंच के प्रधान सरदार कुलवंत सिंह सैनी ने बताया कि हर वर्ष की तरह इस बार भी 9वां शेर-ए-पंजाब चौधरी बलवीर सिंह मैमोरियल अवॉर्ड होशियारपुर जिले में समाज सेवा को समर्पित एक संस्था को दिया जाएगा। जिसके लिए पूरे जिले में समाज सेवा को समर्पित संस्थाओं की कार्यशैली एवं उनके द्वारा आज तक किए गए समाजसेवा के कार्यों को पता करने के लिए मंच के पदाधिकारियों की एक 11 मैंबरी टीम का गठन कर दिया गया। जिला प्रधान प्रेम सैनी ने आम जनता से अपील करते हुए कहा कि 10 मई को सैनी भवन होशियारपुर में सुबह 11 बजे पहुंचकर अमर शहीद शेर-ए-पंजाब चौधरी बलवीर सिंह जी की शहादत को अपने श्रद्धा सुमन भेंट करें।

इस अवसर पर रिटायर्ड मैनेजर सरदार हरभजन सिंह सैनी गायक हरपाल लाडा बी.आर. सैनी, राजकुमार सैनी, दीप बागपुरी, दीपक सैनी, प्यारे लाल सैनी, सुखदेव सिंह सैनी, राजीव सैनी, रूस सैनी, राजेश सैनी, अवतार सिंह सैनी, हरेंद्र सिंह सैनी, श्री कृष्ण सैनी, निर्मल सिंह सैनी एवं सुरेंद्र कौर सैनी अन्य उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here