रक्तदान शिविर की तैयारियों को लेकर हुई बैठक

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: गुरजीत सोनू। निरंकारी सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज की कृपा व संत निरंकारी चैरीटेबल फाऊंडेशन के निर्देशानुसार 26 मई को संत निरंकारी सत्संग भवन असलामाबाद होशियारपुर में जोनल इंचार्ज महात्मा मनोहर लाल शर्मा के नेतृत्व में एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इसकी तैयारियों व दिशा निदेर्शों को लेकर गढ़शंकर के संयोजक महात्मा कवि दत्त के नेतृत्व में बैठक की गई। सबसे पहले होशियारपुर ब्रांच की मुखी बहन सुभदरा देवी व संचालक महात्मा बाल किशन जी ने आए हुए संयोजक महात्मा कवि दत्त व अन्य मुखी व अन्य पदाधिकारियों का स्वागत किया। इस बैठक में शाम चौरासी, माहिलपुर, गढ़शंकर, बुल्लोवाल, हरियाना की ब्रांचों के अधिकारियों ने भाग लिया। इस दौरान रक्तदान शिविर को सफल बनाने को लेकर दिशा निर्देश जारी किए किए गए।

Advertisements

इस अवसर पर संयोजक महात्मा कवि दत्त व क्षेत्रीय संचालक सरूप सिंह ने कहा कि रक्ततान सबसे बड़ा दान है। सतगुरु बाबा हरदेव सिंह जी महाराज के वचनों कि रक्त नालियों में नाडिय़ों में बहना चाहिए को सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज के नेतृत्व में संत निरंकारी चैरीटेबल फाऊंडेशन सेवा कर रहा है। संत निरंकारी मिशन यहां अध्यात्मिकता के साथ इंसान को इंसान के साथ जोड़ रहा है वहीं समाजिक कार्यो में भी अपना योगदान दे रहे है। इस दौरान उन्होंने बताया कि इस लगाए जा रहे कैंप में सिविल अस्पताल होशियारपुर, सिविल अस्पताल मुकेरियां, सिविल अस्पताल दसूहा, सिविल अस्पताल गढ़शंकर व भाई घन्हैया जी चैरीटेबल फाऊंडेशन की टीम रक्त एकत्रित करेंगी।

इस मौके पर कैप्टन तरलोक सिंह, हरियाना के मुखी डा. रत्न सिंह, बुल्लोवाल के मुखी लखविंदर सुमन, माहिलपुर की मुखी नछत्तर कौर, शामचौरासी के मुखी मास्टर चमन लाल, शिक्षक देविंदर बोहरा बाबी, बख्शी सिंह, पटवारी निर्मल दास, पंकज कुमार, गगनदीप सिंह आदि उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here