मानी गई मांगे जल्द लागू न की तो एम्पलाइज सर्कल कमेटी करेगी संघर्ष

होशियारपुर(द स्टैलर न्यूज़),रिपोर्ट: मुक्ता वालिया। एम्पलाइज फेडरेशन स्कूल कमेटी होशियारपुर की बैठक मनजीत सिंह पलाकी की अध्यक्षता में गुरू तेग बहादुर गुरूद्वारा माडल टाउन में हुई । इसमें विभिन्न मंडल कमेटीयों, शहरी मंडल, उप मंडल, दसूहा मंडल, मुकेरिया तथा भोगपुर मंडल से नुमाइंदों ने भाग लिया।

Advertisements

बैठक दौरान मुलाजिमों की 34 मांगे जैसे कि पे-बैंड लागू करवाना, 23 सालों की रिटायरमैंट का लाभ सभी कर्मचारियों को देना, नए भर्ती कर्मचारियों को पूरा स्केल, सारी सहुलतें दिलवाना, कांट्रेक्ट पर 1000 लाइन मैनों को रैगुलर करवाना तथा जो मांगे पावर काम मैनेजमैंट की तरफ से मानी गई हैं उन्हें तुरंत लागू करवाना, राज्य कमेटी, डैलीगेट जोकि ताज पैलेस मलेरकोटला रोड लुधियाना में होने जा रहा है बारे मैंबरों को चुनाव में शामिल होने के लिए अपील की।

बैठक में सुखविंदर सिंह मली चीफ पैट्रन, राम किशन पैट्रन व मंडल कमेटी के प्रधान ने भी हिस्सा लिया। इस दौरान बैठक में फैसला किया गया कि पावरकाम मैनेजमेंट/ पंजाब सरकारकी तरफ से मुलाजिमों की मानी मांगे तुरंत लागू न की गई तो जत्थेबंदी द्वारा संघर्ष किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here