हमें सभी धर्मों का सत्कार करना चाहिए: बाबा महिंदर

होशियारपुर/हरियाना (द स्टैलर न्यूज़),रिपोर्ट: प्रीति पराशर। गांव निक्कीवाल नजदीक ताजपुर कला लिंक रोड पर स्थित मढ़ी माता जी और बाबा बालक नाथ जी मंदिर में वार्षिक मेला करवाया गया। माता जी मंदिर के मुख्य सेवादार बाबा महिंदर सिंह कैनेडा वालों ने बताया कि पूजा अर्चना व झंडा पूजन के दौरान पंजाबी प्रसिद्ध गायक पृथ्वी सोहल एंड पार्टी ने धार्मिक धुन के साथ प्रोग्राम की शुरुआत की। उन्होंने अपनी मधुर आवाज के साथ माता जी, बाबा बालक नाथ जी, शिव शंकर जी आदि देवी देवताओं के भजन सुनाकर आई हुई संगतों को झूमने पर मजबूर कर दिया।

Advertisements

इसके बाद दूर-दूर से आए कलाकारों ने अपनी आवाज के जौहर दिखाए। बाबा महिंदर सिंह जी कैनेडा वालों ने आई हुई संगत को आशीर्वाद देते हुए कहा कि हमें सभी देवी देवताओं और सभी धर्म का सत्कार करना चाहिए आपस में मिल जुल कर रहना चाहिए मेले आपसी भाईचारे को बढ़ावा देने के लिए करवाए जाते हैं और साथ में कहा कि मेले हमें प्राचीन व धार्मिक सभ्यता के बारे में ज्ञान देते हैं। इस अवसर पर आए हुए गणमान्य व्यक्तियों को सिरोपा व समृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। अटूट लंगर बरता गया जो देर रात तक चलता रहा गुगा जाहिर पीर के मुख्य सेवादार अश्विनी कुमार, मक्खन सिंह, निहाल सिंह, सुच्चा सिंह, अमरीक सिंह, करतार सिंह. बलजिंदर सिंह धामी, जीवन सिंह, कुलविंदर सिंह, रणजीत सिंह, अशोक कुमार आदि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here