31 मई को बिजली रहेगी बंद

power-cut-5dec-sunder-nagar-chawani-Hoshiarpur-Punjab.png

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़),रिपोर्ट: समीर सैनी। सहायक कार्यकारी इंजी. सिविल लाईन उपमंडल ने जानकारी देते हुए बताया कि 31 मई को 11 के.वी अस्लामाबाद फीडर पर जरूरी मुरम्मत के चलते बिजली सप्लाई बंद रहेगी।

Advertisements

उन्होंने बताया कि सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक बंद रहेगी। जिसके साथ मोहल्ला शआलीमार नगर, सिख लाइन, बुलाबाड़ी, गुरदित्त नगर, एकता ततआ अजीत नगर, रविदास नगर, अस्लामाबाद आदि की बिजली सप्लाई प्रभावित रहेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here