होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़),रिपोर्ट: समीर सैनी। सहायक कार्यकारी इंजी. सिविल लाईन उपमंडल ने जानकारी देते हुए बताया कि 31 मई को 11 के.वी अस्लामाबाद फीडर पर जरूरी मुरम्मत के चलते बिजली सप्लाई बंद रहेगी।
उन्होंने बताया कि सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक बंद रहेगी। जिसके साथ मोहल्ला शआलीमार नगर, सिख लाइन, बुलाबाड़ी, गुरदित्त नगर, एकता ततआ अजीत नगर, रविदास नगर, अस्लामाबाद आदि की बिजली सप्लाई प्रभावित रहेगी।