बजवाड़ा मस्जिद में रोजा इफ्तार का हुआ आयोजन

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: गुरजीत सोनू। गुज्जर मुस्लिम वैलफेयर कमेटी जिला होशियारपुर की तरफ से बजवाड़ा की मस्जिद में हाजी शेर अली प्रधान की अध्यक्षता में रोजा इफ्तार का आयोजन किया गया। जिसमें भारी संख्या में लोगों ने रोजा इफतार किया। इमाम नुरानी शाह ने इस मौके पर कहा कि रमज़ान के इस मुबारक महीने में एक नेकी करने के बदले में 70 नेकियों का सवाब मिलता है। अल्लाह से अपने गुनाहों की माफी माँगने वालों की तौबा कबूल की जाती है।

Advertisements

दूसरों का दिल दुखा कर खुदा की नाराजग़ी मोल न लें बल्कि रोजा रखने के बाद अपने गुनाहों की माफी माँगते रहा करें। डा. मोहम्मद जमील बाली विशेष तौर पर रोजा इफ्तार करने पहुँचे। उन्होंने कहा कि रमजान का मुबारक महीना दुनिया भर के इन्सानों के लिए रहमत है।

इस पवित्र महीने में रोजेदारों के साथ-साथ सभी इन्सानों को अल्लाह ताआला का विशेष कर्म होता है। इस विशेष इफतार मौके पर हाजी बशीर, साई मोहम्मद, मो. नौशार, रियाज अंसारी, खलील अहमद, मोहम्मद शरीफ उपस्थित हुए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here